चंडीगढ़, 6 सितम्बर। पंजाब में जलप्रलय के बीच भारतीय सेना एक उम्मीद की किरण बनकर सामने आई है। जख्मी लोगों को सुरक्षित निकालना हो, जरूरी सामान पहुंचाना हो या मुश्किल हालात में सैनिकों की तैनाती, हर मोर्चे पर सेना डटी हुई है। कुछ इसी तरह की तस्वीरों के जरिए भारतीय सेना ने पंजाब की जनता को संकट में हौसला बनाए रखने का संदेश दिया है।
भारतीय सेना की टुकड़ी हेलीकॉप्टर की मदद से हर मुश्किल जगह पर पहुंचकर लोगों की मदद कर रही है। भारतीय सेना की वज्र कोर ने शनिवार को 4 स्थानों की वीडियो शेयर किए, जिनमें जवान युद्धस्तर पर रेस्क्यू में जुटे थे।
सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “बाढ़ का कहर, धुंधली दृष्टि, डूबे खेत और प्रचंड हवाएं हमें रोक नहीं सकतीं। घायलों को निकालना, सामान पहुंचाना, सैनिक तैनात करना और उम्मीद संग उड़ान, हमारे पंख मिशन के लिए हैं, सीमाओं के लिए नहीं।”
2/2
From saving a snake-bite victim in #Amritsar to containing a breach on the #Satluj in #Roopnagar, troops are working round the clock to protect lives. #PunjabFloods #monsoon #rainfall #floods #ServiceBeforeSelf pic.twitter.com/oKdRtYgxMq
— Defence News Of INDIA (@DefenceNewsOfIN) September 6, 2025
गौरतलब है कि पंजाब के सैकड़ों गांव बाढ़ से जूझ रहे हैं। नदियां उफान पर हैं, जिससे हर जगह सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है। स्थिति यह है कि पंजाब के सभी 23 जिले बाढ़ प्रभावित घोषित किए जा चुके हैं। किसानों की फसल पूरी तरह जलमग्न है। अब तक तीन दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

