हांगझू, 5 अक्टूबर। भारतीय तीरंदाजों ने यहां फुयांग यिनहू स्पोर्ट्स सेंटर फाइनल फील्ड में अपना पराक्रम जारी रखते हुए गुरुवार को 19वें एशियाई खेलों की पुरुष और महिला कंपाउंड टीम स्पर्धाओं में दो स्वर्ण पदक जीत लिए।
पुरुष वर्ग में ओजस, अभिषेक व प्रथमेश की तिकड़ी ने बाजी मारी
ओजस प्रवीण देवताले, अभिषेक वर्मा व प्रथमेश जावकर की पुरुष टीम ने भी पोडियम पर शीर्ष स्थान हासिल किया। भारतीय तिकड़ी ने स्वर्ण पदक मैच में दक्षिण कोरिया के जेहून जू, जेवोन यांग और किम जोंगहो को 235-230 से हराया।
The Joy of bringing home #Gold🥇🤩
Their faces say it all!
Presenting @archer_abhishek & #KheloIndiaAthletes Ojas and Prathamesh!
Congratulations on the Gold boys💪🏻👏🏻👏🏻 pic.twitter.com/7mXE1GXb5e
— SAI Media (@Media_SAI) October 5, 2023
ज्योति, अदिति और परनीत व टीम महिला वर्ग में अव्वल
इसके पूर्व दिन का शुरुआती स्वर्ण पदक महिला टीम कंपाउंड स्पर्धा में सामने आया, जब ज्योति सुरेखा वेन्नम, अदिति गोपीचंद स्वामी और परनीत कौर की टीम ने यी सुआन चेन, आई जु हुआंग और लु यून वांड की चीनी ताइपे टीम को कड़े मुक़ाबले में 230-229 से हरा दिया।
🎯🥇GOLDEN GIRLS🥇🎯#KheloIndiaAthletes Aditi, @VJSurekha, and @Parrneettt add another Gold to India's medal tally after defeating Chinese Taipei by a scoreline of 230-229🤩🎯
What a thrilling final 💪 Our Indian Archery contingent is truly shining bright, clinching their 2nd… pic.twitter.com/NtTiqO37aY
— SAI Media (@Media_SAI) October 5, 2023
ज्योति व ओजस पहले ही दिला चुके हैं मिक्स्ड कंपाउंड स्पर्धा का स्वर्ण
उल्लेखनीय है कि बुधवार को ज्योति सुरेखा वेन्नम व ओजस देवताले ने मिलकर मिक्स्ड कंपाउंड स्पर्धा का स्वर्ण भी जीत था। इस प्रकार भारतीय धनुर्धर अब तक तीन स्वर्ण जीत चुके हैं। अब शुक्रवार को रिकर्व मुकाबलों में दोनों वर्गों में भारतीय टीमें चुनौती पेश करेंगी।
शनिवार को दो और स्वर्ण पदको पर रहेंगी निगाहें
ओजस प्रवीण देवताले व अभिषेक वर्मा शनिवार को व्यक्तिगत पुरुष कंपाउंड तीरंदाजी फाइनल में आमने-सामने होंगे। वहीं व्यक्तिगत महिला कंपाउंड तीरंदाजी में अदिति स्वामी कांसे की लड़ाई लड़ेंगी जबकि ज्योति सुरेखा फाइनल में कोरिया तीरंदाज को चुनौती देंगी।
India's Women Archers win the Gold Medal in the Compound Team event! Congratulations to @VJSurekha, @Parrneettt, and Aditi Gopichand! Their flawless performance, focus, and dedication have made our nation incredibly proud. This victory is a testament to their exceptional skill… pic.twitter.com/CiDpdx4PgP
— Narendra Modi (@narendramodi) October 5, 2023
शीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीय महिला कंपाउंड तीरंदाजी टीम की बात करें तो उसे पहले राउंड में बाई मिली थी। क्वार्टरफाइनल में उसने हांगकांग चीन को 231-220 के अंतर से हराया था और सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने इंडोनेशिया को 233-229 से हराकर स्वर्ण पदक मैच में जगह बनाई थी। दिलचस्प यह है कि भारतीय टीम को इंचियोन 2014 में कांस्य व जकार्ता 2018 में रजत पदक के बाद पहली बार स्वर्ण पदक मिला और ज्योति सुरेखा वेन्नम तीनों पदक विजेता टीमों का हिस्सा रहीं हैं। दक्षिण कोरिया ने कांस्य पदक मैच में इंडोनेशिया को 232-229 से हराकर पोडियम पर तीसरा स्थान हासिल किया।
उधर पुरुषों की कंपाउंड टीम ने क्वार्टरफाइनल में भूटान को 235-221 और सेमीफाइनल मुक़ाबले में चीनी ताइपे को 235-224 से हराया था। सोमवार को फुयांग यिनहु स्पोर्ट्स सेंटर में प्री-क्वार्टरफाइनल में ओजस, अभिषेक व प्रथमेश ने सिंगापुर को 235-219 के अंतर से मात दी थी। आज फाइनल के पूर्व मलेशिया ने चीनी ताइपे को 228-208 से हराकर कांस्य पदक जीता।