Site icon hindi.revoi.in

भारतीय अमेरिकी दम्पति ने हिन्दू युवा शिविर-स्थल के निर्माण के लिए दान किए 17.5 लाख डॉलर

Social Share

वॉशिंगटन, 7 अक्टूबर। ह्यूस्टन में रहने वाले एक भारतीय अमेरिकी दम्पति – सुभाष गुप्ता और सरोजिनी गुप्ता ने टेक्सास में पहले हिन्दू शिविर-स्थल के निर्माण की शुरुआत के लिए 17.5 लाख अमेरिकी डॉलर दान में दिए हैं। इस शिविर में हर गर्मी में युवा शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

इस संबंध में शुक्रवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि अकादमिक शिक्षा प्रदान करने वाले विद्यालयों और कॉलेजों के समान ही ‘हिन्दू हेरिटेज यूथ’ शिविर असल जिंदगी के उदाहरणों के माध्यम से शिक्षा प्रदान करेगा।

इतनी बड़ी राशि दान करने वाले दम्पति सुभाष गुप्ता और सरोजिनी गुप्ता का कहना है कि वे शिविर को लेकर बहुत ही उत्सुक हैं क्योंकि यह अगली पीढ़ी में महत्वपूर्ण मूल्यों और जरूरी कौशल को विकसित करने का काम करेगा। सुभाष ने कहा, ‘यह सबसे अच्छी चीज है, जो हम अगली पीढ़ी के लिए कर सकते हैं।”

उन्होंने कहा, ”हम पहले ही इस देश में युवाओं को खो रहे हैं क्योंकि वे हमारे हिंदू धर्म और हमारे मूल्यों को सहेजकर रखने में रूचि नहीं रखते, इसलिए हम जो कुछ भी इसे बचाने के लिए कर सकें वह बेहतर होगा।” यह शिविर-स्थल टेक्सास के कोलंबस में 37 एकड़ क्षेत्र में स्थित है, जो अगली गर्मियों तक बनकर पूरा हो जाएगा। यहां छह रात और पांच दिन का शिविर आयोजित किया जाएगा।

Exit mobile version