Site icon hindi.revoi.in

टोक्यो पैरालंपिक : राजदूत संजय वर्मा ने रात्रिभोज पर भारतीय दल को किया सम्मानित

Social Share

टोक्यो, 1 सितम्बर। टोक्यो पैरालंपिक खेलों में ऐतिहासिक प्रदर्शन के सहारे अब तक दो स्वर्ण सहित 10 पदक जीत चुका भारतीय दल बुधवार को जापान में भारतीय राजदूत संजय के. वर्मा का मेहमान बना, जिन्होंने रात्रिभोज पर भारतीय खिलाड़ियों और अधिकारियों को सम्मानित किया।

भारतीय पैरालंपिक समिति की अध्यक्ष दीपा मलिक और चेफ डी मिशन गुरशरण सिंह ने भारतीय दल का नेतृत्व किया। उनके साथ पदक विजेता एथलीटों में सुमित अंतिल, अवनि लेखरा, योगेश कथूनिया, सुंदर सिंह गुर्जर और भाविनाबेन पटेल भी उपस्थित थे।

जापानी प्रतिनिधिमंडल ने इस अवसर पर भारतीय दल के सदस्यों को स्मृति चिह्न भेंट किए तो भारतीय टीम ने सभी पदक विजेताओं और दल के अन्य सदस्यों द्वारा हस्ताक्षरित एक भारतीय आधिकारिक पैरालंपिक जर्सी भेंट की।

भारतीय दल अब तक जीत चुका है 10 पदक

गौरतलब है कि भारतीय खिलाड़ियों ने मौजूदा पैरालंपिक खेलों में अब तक दो स्वर्ण, पांच रजत व तीन कांस्य सहित 10 पदक जीते हैं। भारत का पैरालंपिक खेलों में यह अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इसके पूर्व रियो पैरालंपिक 2016 में उसने दो स्वर्ण सहित चार पदक जीते थे।

पदक विजेता भारतीय खिलाड़ियों में अवनि लेखरा (शूटिंग -स्वर्ण पदक), सुमित अंतिल (भाला फेंक – स्वर्ण), भाविनाबेन पटेल (टेबल टेनिस – रजत), योगेश कथूनिया (चक्का प्रक्षेप – रजत), निषाद कुमार (ऊंची कूद – रजत), देंवेंद्र झाझनिया (भाला प्रक्षेप – रजत), मरियप्पन थंगवेलु (ऊंची कूद – रजत), सुंदर सिंह गुर्जर (भाला प्रक्षेप – कांस्य), शरद कुमार (ऊंची कूद – कांस्य) व सिंहराज अधाना (शूटिंग – कांस्य) शामिल हैं।

बैडमिंटन मुकाबलों में भी भारतीय उम्मीदें कायम

इस बीच बुधवार को बैडमिंटन के ग्रुप मुकाबले शुरू हुए, जो गुरुवार को भी जारी रहेंगे। इनमें विश्व नंबर एक प्रमोद भगत, कृष्णा नागर, तरुण ढिल्लन, सुहास एल. यथिराज, पलक कोहली, पारुल परमार बैडमिंटन की भिन्न स्पर्धाओं में भाग ले रहे हैं और उनसे पदक की उम्मीदें हैं।

क्लब थ्रो में अमित व धरमबीर को मायूसी हाथ लगी

फिलहाल क्लब थ्रो स्पर्धा में भारत के दो एथलीटों को सत्र के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के बावजूद मायूसी हाथ लगी। क्लब थ्रो F51 फाइनल में अमित सरोहा 27.77 मीटर के प्रक्षेप से पांचवें स्थान पर रहे जबकि धरमबीर 25.59 मीटर के थ्रो के चलते आठवां स्थान पा सके।

Exit mobile version