Site icon hindi.revoi.in

भारतीय एक्ट्रेस मधुरा नाइक का दावा- बच्चों के सामने हमास आतंकियों ने की बहन और उसके पति की हत्या

Social Share

नई दिल्ली, 11 अक्टूबर। इजराइल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने बुधवार को घिरे गाजा पट्टी के अल फुरकान पड़ोस में आतंकवादी समूह के 200 से अधिक ठिकानों पर हमला किया। वहीं इस बीच भारतीय टीवी एक्ट्रेस मधुरा नाइक के परिजनों की भी इजरायल युद्ध में दर्दनाक मौत हो गई उन्होंने कहा कि उनकी चचेरी बहन और उनके पति की उनके बच्चों के सामने “नृशंस हत्या” कर दी गई।

स्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो मेसेज में, भारतीय मूल की अभिनेत्री ने कहा, “मेरे परिवार को जिस दुख का सामना करना पड़ा, उसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता है. इज़राइल दर्द में है और सड़कें हमास का गुस्से की आग में जल रही हैं.”

अभिनेत्री ने कहा, “महिलाओं, बच्चों, बूढ़ों और कमजोरों को निशाना बनाया जा रहा है.” उन्होंनेबताया कि अपनी बहन और अपने परिवार की तस्वीर पोस्ट करने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया गया। मुझे यहूदी होने के कारण बेइज्जत किया गया, अपमानित किया गया और निशाना बनाया गया.”

Exit mobile version