Site icon hindi.revoi.in

महिला एशिया कप क्रिकेट : भारत ने सातवीं बार जीती उपाधि, फाइनल में श्रीलंका 8 विकेट से पस्त

Social Share

सिलहट, 15 अक्टूबर। हरमनप्रीत कौर की अगुआई में उतरी भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शनिवार को यहां खिताबी मुकाबले में भी दमदार प्रदर्शन का नजारा प्रस्तुत किया और 69 गेंदों के रहते श्रीलंका को आठ विकेट से पस्त कर सातवीं बार महिला एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट जीत लिया।

रेणुका की शानदार गेंदबाजी के बाद स्मृति का नाबाद अर्धशतक

सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम भारतीय पेसर रेणुका सिंह (3-5) व उनकी साथी गेंदबाजों के समक्ष नौ विकेट खोकर सिर्फ 65 रनों तक पहुंच सकी। जवाब में भारत ने ओपनर स्मृति मंधाना के विस्फोटक अर्धशतकीय प्रहार (नाबाद 51 रन, 25 गेंद, तीन छक्के, छह चौके) की मदद से 8.3 ओवरों में दो विकेट पर ही 71 रन बनाकर आसान खिताबी जीत हासिल कर ली।

कमजोर लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की सलामी बल्लेबाज सेफाली वर्मा (5 रन) जल्द लौट गईं जबकि तीसरे क्रम की बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स (2 रन) भी नहीं चलीं। फिलहाल स्मृति ने आक्रामक तेवर दर्शाए और कप्तान हरमनप्रीत सिंह (नाबाद 11 रन, 14 गेंद, एक चौका) ने 24 गेंदों पर अटूट 36 रनों की साझेदारी से दल की खिताबी जीत पर अंतिम मुहर लगाई।

स्कोर कार्ड

श्रीलंकाई पारी की बात करें तो ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रेणुका और उनकी सहयोगी गेंदबाजों के सामने सिर्फ दो बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू सकीं। ओश्दी रणसिंघे ने 13 रनों (एक चौका) की पारी खेली तो इनोकी राणवीरा ने नाबाद 18 रन (22 गेंद, दो चौके) बनाए। श्रीलंका की आधी टीम सिर्फ 16 रनों के योग पर लौट चुकी थीं। रेणुका के अलावा राजेश्वरी गायकवाड़ (2-16) और स्नेह राणा (2-13) ने आपस में चार विकेट बांटे।

दीप्ति शर्मा बनीं प्लेयर ऑफ द सीरीज

इस टूर्नामेंट में भारत ने कुल आठ मुकाबले खेले, जिनमें सात मैचों में जीत दर्ज की और राउंड रॉबिल लीग दौर के एकमात्र  मैच में उसे पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। टूर्नामेंट में 94 रन बनाने के साथ 13 विकेट लेने वाली दीप्ति शर्मा को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ घोषित किया गया।

Exit mobile version