Site icon hindi.revoi.in

भारत आठवीं बार अंडर-19 एशिया कप चैंपियन, फाइनल में श्रीलंका पर 9 विकेट से एकतरफा जीत

Social Share

दुबई, 31 दिसंबर। भारत ने शुक्रवार को यहां बारिश से बाधित खिताबी मुकबाले में श्रीलंका को डकवर्थ लुइस पद्धति के सहारे नौ विकेट से हराकर आठवीं बार अंडर-19 एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट जीत लिया।

सिक्के की उछाल जीतने वाले श्रीलंका ने 38 ओवरों में नौ विकेट पर 106 रन बनाए थे। बाद में भारत को 32 ओवरों में जीत  लिए 102 रनों का लक्ष्य मिला, लेकिन उसने 21.3 ओवरों में ही एक विकेट की क्षति पर 104 रन बना लिए।

अंगकृष रघुवंशी का मैच जिताऊ नाबाद पचासा

आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी ने नाबाद 56 रन बनाए। उन्होंने 67 गेंदों की अपनी पारी में सात चौके लगाए। हालांकि भारत की शुरुआत खराब रही और हरनूर सिंह सिर्फ पांच रन बनाकर पगबाधा हो गए। उस समय भारत का स्कोर मात्र आठ रन था।

रघुवंशी और शेख रशीद के बीच अटूट 96 रनों की साझेदारी

फिलहाल सेमीफाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 92 रनों की जानदार पारी खेलने वाले शेख रशीद ने 49 गेंदों पर दो चौकों की मदद से न सिर्फ 31 रनों की पारी खेली बल्कि रघुवंशी के साथ अटूट 96 रनों की साझेदारी से 63 गेंदों के शेष रहते भारत को मंजिल दिला दी।

भारतीय गेंदबाजों के सामने नहीं टिक सके श्रीलंकाई बल्लेबाज

इसके पूर्व दिन मे बारिश के बाद परिस्थितियां तेज गेंदबाजों के अनुकूल थी, लेकिन श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि, उसका फैसला गलत साबित हुआ और भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों को शुरू से ही दबाव में रखा।

आधी श्रीलंकाई टीम 47 रनों पर ही लौट चुकी थी

श्रीलंका की आधी टीम सिर्फ 22.3 ओवरों में 47 रनों पर पैवेलियन लौट चुकी थी। 32.5 ओवरों में 74 रनों पर श्रीलंका के सात विकेट गिरे थे, तभी बारिश फिर आ धमकी और लगभग दो घंटे तक खेल रुका रहा। खेल फिर शुरू हुआ तो उस वक्त ओवरों की संख्या घटाकर 38 कर दी गई। यानी श्रीलंका को 31 गेंदें खेलने को मिलीं, जिसने और दो विकेट गंवाकर 32 रन जोड़े।

श्रीलंका की ओर से सबसे ज्यादा 19 रन 10वें नंबर के बल्लेबाज यासिरू रोड्रिगो ने बनाए। भारत के लिए वामहस्त स्पिनर विक्की ओस्टवाल ने 11 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि ऑफ स्पिनर कुशल तांबे को दो सफलता मिली।

Exit mobile version