Site icon hindi.revoi.in

भारत ने तीसरी बार जीती सुल्तान जोहोर कप हॉकी, फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को पेनाल्टी शूटआउट में 5-4 से हराया

Social Share

जोहोर बाहरु (मलेशिया) , 29 अक्टूबर। भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम (अंडर 21) ने शनिवार को यहां पेनाल्टी शूटआउट तक खिंचे फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 5-4 से हराकर 10वें सुल्तान जोहोर कप हॉकी टूर्नामेंट 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया।

निर्धारित समय तक 1-1 की बराबरी के बाद भारत ने श्रेष्ठता सिद्ध की और टूर्नामेंट में पांच वर्षों का खिताबी सूखा समाप्त करते हुए तीसरी बार उपाधि जीती। कोरोना महामारी के कारण वर्ष 2020 व 2021 में इस टूर्नामेंट का आयोजन नहीं किया गया था।

भारत की ओर से 13वें मिनट में सुदीप चिरमाको ने फील्ड गोल से किया। हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे क्वार्टर में वापसी और जैक हॉलैंड ने 28वें मिनट में जमीनी गोल से दल को बराबरी दिला दी। बचे दोनों क्वार्टर में कोई गोल नहीं होने के बाद पेनाल्टी शूटआउट का नियम लागू किया गया।

शूटआउट में भी दोनों टीमें 3-3 की बराबरी पर पहुंच गई। अब मैच ‘सडन डेथ’ में पहुंच गया। भारतीय कप्तान उत्तम सिंह ने शूटआउट में दो बार गोल दागे, जिसमें ‘सडन डेथ’ में किया गया गोल भी शामिल था। वहीं विष्णुकांत सिंह, अंकित पाल, सुदीप चिरमाको ने भी गोल किए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से बर्न्स कूपर, फोस्टर ब्रोडी, ब्रुक्स जोशुआ और हार्ट लियाम ने गोल किए।

भारत ने इस आयु वर्ग टूर्नामेंट में इसके पूर्व दो बार (2013 और 2014) उपाधि जीती थी जबकि 2012, 2015, 2018 और पिछले चरण में 2019 में चार बार उसे रजत पदक से संतोष करना पड़ा है।

हॉकी इंडिया विजेता टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को दो लाख रुपये का नकद पुरस्कार देगी

इस बीच हॉकी इंडिया ने चैंपियन भारतीय टीम के प्रत्येक खिलाड़ी के लिए दो-दो लाख रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की। इसके अलावा टीम के सहयोगी स्टाफ को भी एक-एक लाख रुपये की राशि देगी।

हॉकी इंडिया अध्यक्ष पद्मश्री दिलीप टिर्की ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘हॉकी इंडिया को 10वें सुल्तान जोहोर कप में विजेता बनी भारतीय जूनियर पुरुष टीम के प्रत्येक खिलाड़ी के लिए दो-दो लाख और सहयोगी स्टाफ के लिए एक-एक लाख रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा करते हुए काफी खुशी रही है।’ उन्होंने कहा, ‘लड़कों ने पूरे टूर्नामेंट में अपने जुझारू जज्बे से हम सभी को गौरवान्वित किया है।’

Exit mobile version