Site icon hindi.revoi.in

भारत ने पांचवीं बार जीता आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप, फाइनल में इंग्लैंड चार विकेट से परास्त

Social Share

नार्थ साउंड (एंटीगा), 6 फरवरी। भारत ने आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में अपनी असंदिग्ध श्रेष्ठता जारी रखते हुए शनिवार की शाम यहां सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में इंग्लैंड को 14 गेंदों के रहते चार विकेट से हराया और पांचवीं बार चैंपियन का श्रेय अर्जित कर लिया।

अंग्रेजों पर भारी पड़े भारतीय पेसर राज बावा और रवि कुमार

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लिश टीम भारतीय पेसरों राजा बावा (5-31) और रवि कुमार (4-34) के सामने नहीं टिक सकी और 44.5 ओवर में सिर्फ 189 रनों पर सीमित हो गई।

भारत की जीत में रशीद शेख और निशांत संधू के अर्धशतक

जवाब में भारत ने रशीद शेख (50 रन, 84 गेंद, छह चौके), निशांत संधू (नाबाद 50 रन, 54 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) और ‘मैन ऑफ द मैच’ राज बावा (35 रन, 54 गेंद, एक छक्का, दो चौके) सहित अन्य बल्लेबाजों के सहयोग से 47.4 ओवर में छह विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। लगातार चौथी और कुल आठवीं बार फाइनल खेलने उतरा भारत इससे पहले 2000, 2008, 2012, 2018 में यह खिताब जीत चुका है।

निशांत व राज ने दल को जीत की राह पकड़ाई

हालांकि रशीद शेख के अर्धशतक, ओपनर हरनूर सिंह (21) और कप्तान यश धुल (17) के प्रयासों के बावजूद भारत के चार विकेट 97 रनों पर गिर गए थे। लेकिन निशांत ने राज के साथ 67 रनों की साझेदारी से दल की गाड़ी पटरी पर लौटा दी। 43वें ओवर में राज लौटे तो बोर्ड पर 167 रन टंग चुके थे।

विकेट कीपर दिनेश बाना ने लगातार दो छक्के जड़कर ताजा की धोनी की याद

भारत को अंतिम 18 गेंदों पर जीत के लिए 12 रनों की दरकार थी। तभी 48वें ओवर में जेम्स सेल्स (2-51) गेंदबाजी के लुए उतरे। निशांद ने पहली गेंद पर चौका जड़ने के बाद अगली पर सिंगल लिया। अब बल्लेबाजी छोर पर पहुंचे विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश बाना (नाबाद 13 रन, पांच गेंद, दो छक्के) ने अगली दो गेंदों पर छक्का जड़ते हुए न सिर्फ भारत की यादगार जीत पक्की की वरन पूर्व कीपर महेंद्र सिंह धोनी की याद ताजा कर दी, जिन्होंने 11 वर्ष पूर्व मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ एक दिनी विश्व कप फाइनल में भारत के लिए विजयी छक्का जड़ा था।

भारत बनाम इंग्लैंड फाइनल का स्कोर कार्ड

इसके पूर्व भारतीय गेंदबाजों के सामने इंग्लैंड की शुरुआत काफी खराब रही थी और 47 पर आधी टीम लौटने के बाद 245 ओवरों में 91 रनों के अंदर सात विकेट गिर चुके थे। फिलहाल जेम्स रीयू (95 न, 116 गेंद, 12 चौके) और जेम्स सेल्स (नाबाद 34 रन, 65 रन, दो चौके) ने आठवें विकेट के लिये 93 रनों की साझेदारी से दल को शर्मानक स्कोर पर बिखरने से बचाया।

Exit mobile version