Site icon hindi.revoi.in

भारत ने जीता महिला अंडर-19 एशिया कप का पहला संस्करण, फाइनल में बांग्लादेश 41 रनों से परास्त

Social Share

कुआलालम्पुर, 22 दिसम्बर। गोंगाडी त्रिशा की दमदार अर्धशतकीय पारी (52 रन, 47 गेंद, दो छक्के, पांच चौके) के बाद आयुषी शुक्ला (3-17) व साथी गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी से भारत ने रविवार को यहां बांग्लादेश को 41 रनों से हराकर अंडर-19 महिला टी20 एशिया कप का उद्घाटन संस्करण का खिताब अपने नाम कर लिया।

गोंगाडी त्रिशा का पचासा, आयुषी ने किए 3 शिकार

बायुएमास ओवल में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 117 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेशी टीम 18.3 ओवरों में 76 रनों तक पहुंच सकी। गोंगाडी त्रिशा को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड दिया गया।

हालांकि भारतीय पारी में सिर्फ गोंगाडी ने 20 रनों से ऊपर जा सकीं। टीम की पांच बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाईं। उनके अलावा मिथिला विनोद ने 17 व कप्तान निकी प्रसाद ने 12 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए फरजाना इस्मिन ने 31 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट लिए।

जवाबी काररवाई में बांग्लादेश के लिए जुएरिया फिरदौस (22 रन, 30 गेंद, तीन चौके) सर्वोच्च स्कोरर रही। उनके अलावा सिर्फ फहमीदा चोया (18) ही दहाई के आंकड़े तक पहुंचीं। नौ खिलाड़ी दोहरे अंकों में नहीं पहुंच सकीं। आयुषी के अलावा पारुनिका सिसोदिया और सोनम यादव ने आपस में चार विकेट बांटे।

स्कोर कार्ड

देखा जाए तो भारत के लिए यह टूर्नामेंट काफी शानदार रहा। ग्रुप चरण में भारत ने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को रौंदा जबकि नेपाल के खिलाफ मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। इसके बाद सुपर-4 में भारत ने बांग्लादेश और श्रीलंका को हराकर खिताबी मुकाबले में अपनी जगह बनाई थी।

Exit mobile version