Site icon hindi.revoi.in

भारत ने आठवीं बार जीता एशियाई कबड्डी का खिताब, फाइनल में ईरान को दी शिकस्त

Social Share

बुसान (कोरिया), 30 जून। भारतीय पुरुष कबड्डी टीम ने शुक्रवार को यहां रोमांचक फाइनल में ईरान को 42-32 से हराकर एशियाई चैम्पियनशिप का खिताब बरकरार रखा। महाद्वीपीय चैंपियनशिप में भारत का यह आठवां खिताब है।

ईरान ने मैच में आक्रामक शुरुआत की, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों उसे दबदबा बनाने का मौका नहीं दिया। भारतीय कप्तान पवन सहरावत ने ईरान को ऑल आउट कर टीम को 10-4 कर बढ़त दिला दी। भारत ने दबाव बनाये रखा और मध्यांतर से पहले ईरान को दूसरी बार ऑल आउट कर 23-11 की बढ़त बना ली।

ईरानी ऑलराउंडर मोहम्मदरेजा चियानेह ने अपनी टीम को वापसी कराने की कोशिश की, लेकिन टीम एक और बार ऑल-आउट से 14-33 से पिछड़ गई। भारत ने इसके बाद अपनी बढ़त बनाये रखते हुए जीत दर्ज कर ली। भारत ने 2017 में इस टूर्नामेंट के पिछले सत्र में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था।

भारतीय खेल प्राधिकरण ने ट्वीट किया, ‘ईरान के खिलाफ फाइनल में 42-32 की जीत के साथ भारतीय टीम ने एशियाई कबड्डी चैम्पियनशिप का खिताब बरकरार रखा। पूरी टीम को इसका श्रेय जाता है। खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।’

Exit mobile version