Site icon hindi.revoi.in

एशिया कप क्रिकेट : बारिश से बाधित मैच में भारत की नेपाल पर 10 विकेट से जीत, रोहित-गिल की अटूट शतकीय भागीदारी

Social Share

पल्लेकल (श्रीलंका), 4 सितम्बर। भारत को एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के अपने दूसरे मैच में भी बारिश का सामना करना पड़ा। हालांकि रोहित एंड कम्पनी को इस बार अंक नहीं बांटना पड़ा और उसने प्रथम प्रवेशी नेपाल को डीएल (डकवर्थ लुइस) पद्धति के जरिए 10 विकेट से हराकर सुपर फोर का टिकट पक्का कर लिया। पहले मैच में भारत को पाकिस्तान से अंक बांटना पड़ा था।

भारत को पाकिस्तान से साथ सुपर फोर का टिकट

पल्लेकल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य नेपाल ने लड़खड़ाहट के बावजूद 48.2 ओवरों में अपने सभी विकेट खोकर 230 रन बनाने में सफल रही। बारिश के कारण डीएल नियम लागू किया गया तो भारत को 23 ओवरों में 145 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे टीम ने 20.1 ओवरों में बिना विकेट गंवाए हासिल कर लिया।

रोहित और गिल के बीच अटूट 147 रनों की साझेदारी

कप्तान रोहित शर्मा (नाबाद 74 रन, 59 गेंद, पांच छक्के, छह चौके) और शुभमन गिल (नाबाद 67 नाबाद, 62 गेंद, एक छक्का, आठ चौके) की सलामी जोड़ी ने टीम इंडिया की आसान जीत सुनिश्चित की। 121 गेंदों पर अटूट 147 रनों की साझेदारी के बीच ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रोहित ने 39 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया जबकि गिल ने इसके लिए 47 गेंदों का सामना किया।

नेपाली ओपनर आसिफ शेख ने खेली अर्धशतकीय पारी

नेपाली टीम की बल्लेबाजी की बात करें तो ओपनर आसिफ शेख ने अर्धशतकीय पारी (58 रन, 97 गेंद, आठ चौके) खेली। उन्होंने सलामी जोड़ीदार कुशल (38 रन, 25 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) के साथ 65 रनों की भागीदारी की। हालांकि शार्दुल ठाकुर (1-29) ने यह भागीदारी तोड़ी तो टीम लड़खड़ा गई।

जडेजा और सिराज ने आपस में बांटे 6 विकेट

रवींद्र जडेजा (3-40) व मो. सिराज (3-61) के सामने एक समय 32वें ओवर में नेपाल ने 144 पर छह विकेट गंवा दिए थे, जिनमें आसिफ शेख व गुलशन झा (23) भी शामिल थे। लेकिन सोमपाल कामी (48 रन, 56 गेंद, दो छक्के, एक चौका) व दीपेंद्र सिंह (29 रन, 25 गेंद, तीन चौके) के प्रयासों से टीम सवा दो सौ के पार पहुंच गई। इन दोनों ने सातवें विकेट पर 50 रनों की भागीदारी की।

अय्यर, कोहली और किशन ने कैच टपकाए

भारतीय फील्डिंग की बात करें तो टीम के तीन अहम खिलाड़ियों – श्रेयस अय्यर, विराट कोहली और विकेटकीपर ईशान किशन ने आसान कैच छोड़कर बल्लेबाजों को भारतीय आक्रमण के सामने हावी होने का मौका दिया। बाद में मिस फील्ड के चलते बाउंड्री भी दी।

स्कोर कार्ड

इस बीच मंगलवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच ग्रुप बी का अंतिम मैच खेला जाना है। इस मैच से ही सुपर फोर की लाइनअप तय होगी। श्रीलंका ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को हराया था जबकि बांग्लादेशी टीम अफगानिस्तान को हरा चुकी है।

Exit mobile version