Site icon hindi.revoi.in

हांगझू एशियाई खेल : कबड्डी में भारत के नाम गोल्डन डबल, महिलाओं के बाद पुरुषों ने आठवीं बार जीता स्वर्ण पदक

Social Share

हांगझू, 7 अक्टूबर। चीनी शहर हांगझू में समापन की ओर बढ़ चले 19वें एशियाई खेलों में शनिवार को पदकों की बौछार के बीच भारतीय दल ने जहां पदकों का सैकड़ा पूरा किया वहीं पुरुष व महिला कबड्डी टीमों ने गोल्डन डबल के दर्शन करा दिए।

पुरुष टीम ने विवादित फाइनल में ईरान को पटखनी दी

भारतीय पुरुष टीम ने झियावशन गुआली स्पोर्ट्स सेंटर के कोर्ट नंबर एक पर अंपायरिंग व खराब कॉल के साथ-साथ रेड को लेकर हुए विवाद के बीच संघर्षपूर्ण फाइनल में ईरान को 33-29 से हराकर जहां आठवीं बार स्वर्ण पदक जीता। भारत ने इसके साथ ही जकार्ता 2018 के सेमीफाइनल में ईरान के हाथों अपनी पराजय का हिसाब भी चुकता कर लिया। जकार्ता में मिली मायूसी के पहले बीजिंग 1990 में एशियाई खेलों में कबड्डी की शुरुआत के बाद से भारत ने सभी सात स्वर्ण पदक जीते थे।

महिलाओं ने चीनी ताइपे को हराकर तीसरी बार खिताब जीता

इसके पूर्व दिन में भारतीय महिला कबड्डी टीम ने कड़े संघर्ष में चीनी ताइपे को 26-25 से हराकर स्वर्ण पदक जीता था, जिसके साथ ही हांगझू खेलों में भारत के सौ पदक पूरे हो गए थे। एशियाई खेलों में 2010 में महिला कबड्डी को शामिल किए जाने के बाद से हर बार फाइनल में पहुंची भारतीय टीम का यह तीसरा स्वर्ण पदक था। 2010 और 2014 में स्वर्ण जीतने वालीं भारतीय महिलाएं 2018 फाइनल में ईरान से हार गई थीं।

पहले हाफ में भारत ने 17-13 की बढ़त ले रखी थी

पुरुष फाइनल की बात करें तो कप्तान फजल अत्राचली के नेतृत्व में मजबूत ईरानी डिफेंस ने जबर्दस्त टैकल से भारत पर शुरुआत में दबाव बनाए रखा। हालांकि, भारतीय कप्तान पवन सहरावत और रेडर नवीन कुमार ने लगातार अंक हासिल करते हुए भारत को मैच में बनाए रखा।

उप कप्तान सुनील कुमार के नेतृत्व में भारतीय डिफेंस ने ईरान को ऑल-आउट करने में मदद की और ब्रेक होने तक 17-13 के स्कोर के साथ चार अंकों की बढ़त हासिल कर ली। इस दौरान असलम इनामदार और नवीन कुमार ने भी महत्वपूर्ण रेडिंग अंक हासिल किए।

दूसरे हाफ में काफी उतार-चढ़ाव रहा

हालांकि भारत ने दूसरे हाफ की शुरुआत में ही कुछ अंक हासिल किए, लेकिन ईरान ने भारत को ऑल-आउट कर दिया और फुल टाइम के 10 मिनट पहले स्कोर 25-25 से बराबर कर लिया।

इसके बाद पवन सहरावत ने भारत को आगे बढ़ाया और कप्तान फजल अत्राचली को रेड में आउट कर दिया। इसके साथ ही भारत 28-25 से आगे हो गया। ईरान ने लगातार तीन अंकों के साथ वापसी की और अंतिम सीटी बजने से केवल एक मिनट पहले स्कोर 28-28 की बराबरी पर था।

अंतिम क्षणों में विवाद के बीच तनाव देखने को मिला

‘करो या मरो’ की रेड में पवन सहरावत ने तीन अंक जीतकर अपनी टीम को फिर से बढ़त दिला दी। हालांकि, मैच को निलंबित कर दिया गया क्योंकि रेफरी और टीमों ने पवन सहरावत की रेड पर हासिल किए अंकों पर स्पष्टीकरण मांगा।

इसके बाद ईरान की ओर से अलीरेजा मिज़ेइयन रेड के लिए गए, लेकिन भारतीय डिफेंस ने उन्हें आउट कर दिया। अंतिम कुछ सेकेंड में नवीन कुमार अपनी रेड के साथ एक अंक जीतने में सफल रहे और इसी के साथ भारत ने स्वर्ण पर अधिकार कर लिया।

Exit mobile version