भोपाल, 23 मार्च। भारत ने गुरुवार को यहां आईएसएसएफ पिस्टल/राइफल विश्व कप में एक रजत और एक कांस्य पदक जीता। इसके साथ ही टूर्नामेंट में भारत के पदकों की संख्या चार हो गयी है, जिनमें एक स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य शामिल हैं।
वरुण तोमर और रिदम सांगवान की 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम जोड़ी ने दूसरा स्थान पाया जबकि नर्मदा नितिन राजू और रुद्रांक्ष बाला साहेब पाटिल ने 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में तीसरा स्थान प्राप्त किया। दोनों स्पर्धाओं के स्वर्ण पदक चीनी शूटरों के हाथ लगे।
Medal Alert 🚨 : Silver medal for India.
➡️ Rhythm Sangwan & Varun Tomar lost the Gold medal match of 10m Air Pistol Mixed Team event to Chinese pair 11-17 in Shooting World Cup (Bhopal).
➡️Its 4th medal for India. https://t.co/5nE7g6gHX9 pic.twitter.com/qYg13zFLfl— India_AllSports (@India_AllSports) March 23, 2023
एक दिन पहले एयर पिस्टल में व्यक्तिगत कांस्य पदक जीतने वाले वरुण ने रिदम सांगवान के साथ मिलकर चीन की कियान वेई और लियू जिनयाओ की जोड़ी को कड़ी टक्कर दी, लेकिन एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्वर्ण पदक दौर में 11-17 से हार गई। वहीं दिव्या टीएस और सरबजोत सिंह की दूसरी भारतीय टीम एक अंक से कांस्य पदक से चूक गई और 574 के स्कोर से पांचवें स्थान पर रही।
Medal Alert 🚨 :
Rudrankksh Patil & Narmada Raju win Bronze medal in 10m Air Rifle Mixed Team event of Shooting World Cup (Bhopal).
➡️ The India duo BEAT Chinese pair 16-8 in Bronze medal match.
➡️ Its 3rd medal for India. https://t.co/rEh0u8WRA0 pic.twitter.com/PAcAs8qUzu— India_AllSports (@India_AllSports) March 23, 2023
उधर पिछले महीने काहिरा में आईएसएसएफ विश्व कप में स्वर्ण पदक जीतने वाली रुद्रांक्ष और आर. नर्मदा की जोड़ी घरेलू सरजमीं पर वही जादू नहीं दिखा सकी और उसे कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। कांस्य पदक के मैच में भारतीय जोड़ी ने चीन के झांग कियोंगुए और यु हाओनान को 16-8 से शिकस्त दी। इस स्पर्धा में हृदय हजारिका और तिलोत्मा सेन की दूसरी भारतीय जोड़ी नौंवे स्थान पर रही।