Site icon hindi.revoi.in

पाकिस्तान सीमा पर भारत करेगा दो दिवसीय हवाई युद्धाभ्यास! केंद्र ने जारी किया NOTAM

Social Share

नई दिल्ली, 6 मई। पहलगाम आतंकी हमलों के बाद पाकिस्तान के साथ गहराते तनावपूर्ण रिश्तों के बीच भारत ने सात और आठ मई को पाकिस्तान सीमा के पास बड़ा हवाई अभ्यास करने का फैसला किया है। इस संबंध में केंद्र ने नोटिस टू एयरमेन यानी (NOTAM) जारी किया है। इस अभ्यास में, भारतीय वायुसेना राजस्थान में बॉर्डर के पास अपनी ताकत दिखाएगी।

वायुसेना राजस्थान में बॉर्डर के पास अपनी ताकत दिखाएगी

सूत्रों का मानें तो भारतीय वायुसेना की तैयारियों को परखने के लिए यह अभ्यास किया जा रहा है। सीमा पर तनाव को देखते हुए, यह अभ्यास भारत की सतर्कता का संकेत है। इसी के मद्देनजर केंद्र ने NOTAM जारी किया है। इसका मतलब है, विमान पायलट को दी जाने वाली सूचना। यह अभ्यास वायुसेना की नियमित तैयारी का हिस्सा है।

NOTAM के अनुसार, यह अभ्यास सात मई को दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा और आठ मई को रात 9.30 बजे तक चलेगा। इस दौरान, उस क्षेत्र में हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल सीमित रहेगा। इसका मतलब है कि उस क्षेत्र में विमानों की आवाजाही पर कुछ रोक रहेगी।

अभ्यास में फाइटर जेट के साथ सर्विलांस एयरक्राफ्ट शामिल होंगे

इस अभ्यास में फाइटर जेट के साथ-साथ सर्विलांस एयरक्राफ्ट शामिल होंगे। भारतीय वायुसेना जंग जैसे हालात को लेकर अपनी तैयारी के तौर पर ये प्रदर्शन करेगी। हाल ही में बॉर्डर पर हुई घटनाओं के बाद, इस अभ्यास का समय और स्थान बहुत महत्वपूर्ण है।

हालांकि रक्षा मंत्रालय ने इस अभ्यास को सीधे तौर पर हाल की घटनाओं से नहीं जोड़ा है। लेकिन, यह अभ्यास भारत की सैन्य तैयारी को दर्शाता है। यह क्षेत्रीय चिंताओं के बीच सतर्क रहने का एक संकेत भी है। मंत्रालय ने कहा है कि यह अभ्यास भारत की सैन्य तैयारी का प्रदर्शन और क्षेत्रीय चिंताओं के बीच सतर्क रहने का एक संकेत है। यह अभ्यास ऐसे समय में हो रहा है, जब सीमा पर तनाव बढ़ा हुआ है।

Exit mobile version