हरारे, 20 अगस्त। भारत की युवा गेंदबाजी ब्रिगेड ने एक बार फिर जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों को ज्यादा दूर नहीं जाने दिया और टीम इंडिया ने शनिवार को यहां दूसरे एक दिनी अंतरराष्ट्रीय मैच में भी 146 गेंदों के शेष रहते पांच विकेट की जीत से तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की निर्णायक बढ़त हासिल कर ली।
That's that from the 2nd ODI.#TeamIndia win by 5 wickets and take an unassailable 2-0 lead in the series.
Scorecard – https://t.co/RDdvga1BXI #ZIMvIND pic.twitter.com/AeG4OsDPQO
— BCCI (@BCCI) August 20, 2022
शार्दुल एंड कम्पनी के समक्ष 161 रन ही बना सके मेजबान बल्लेबाज
हरारे स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड पर पहले बल्लेबाजी पर बाध्य मेजबान दल शार्दुल ठाकुर (3-38) सहित अन्य भारतीय गेंदबाजों के समक्ष 38.1 ओवरों में 161 रनों तक ही जा सका। जवाब में भारत ने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ संजू सैमसन की नाबाद 43 रनों (39 गेंद, चार छक्के, तीन चौके) की धांसू पारी के सहारे 25.4 ओवरों में ही पांच विकेट खोकर 167 रन बना लिए।
Sanju Samson is adjudged Player of the Match for his match winning knock of 43* as India win by 5 wickets.
Scorecard – https://t.co/6G5iy3rRFu #ZIMvIND pic.twitter.com/Bv8znhTJSM
— BCCI (@BCCI) August 20, 2022
संजू सैमसन ने खेली मैच जिताऊ पारी
कमजोर लक्ष्य के सामने शिखर धवन (33 रन, 21 गेंद, चार चौके) के साथ पारी शुरू करने उतरे भारतीय कप्तान के.एल. राहुल (1) तो नहीं चले। लेकिन पिछले मैच में पहले विकेट के लिए अटूट 192 रनों की मैच जिताऊ भागीदारी करने वाले शिखर व शुभमन गिल (33 रन,
फिर दीपक हुड्डा (25 रन, 36 गेंद, तीन चौके) ने संजू सैमसन के साथ चौथे विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी से जीत की राह आसान कर दी। संजू ने 26वें ओवर में इनोसेंट काइया की चौथी गेंद पर विजयी छक्का जड़ा।
इसके पूर्व भारतीय पेसरों की कसावट के सामने जिम्बाब्वे की शुरुआत काफी धीमी रही, जिसने नौ ओवरों में सिर्फ 20 रन बनाए थे। फिर शार्दुल, मो. सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने 25 गेंदों के भीतर 11 रनों की वृद्धि पर चार विकेट गिरा दिए।
सीन विलियम्स (42 रन, 42 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) जहां सर्वोच्च स्कोरर रहे वहीं रेयान बर्ल (नाबाद 39 रन, 47 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) ने दल को डेढ़ सौ के पार पहुंचाया। इन दोनों के अलावा सिर्फ सिकंदर रजा (16) और ओपनर काइया (16) 10 के ऊपर जा सके।
हालांकि भारतीय गेंदबाजों ने पिछले मैच की ही भांति 14 वाइड सहित 18 अतिरिक्त रन दिए। पहले मैच में भी भारतीय गेंदबाजों ने नौ वाइड सहित 25 अतिरिक्त रन दिए थे। दोनों टीमों के बीच 22 अगस्त को इसी मैदान पर खेले जाने वाले तीसरे व अंतिम मैच में सीरीज की औपचारिकता पूरी की जाएगी।