Site icon hindi.revoi.in

भारत को टी20 सीरीज में भी निर्णायक बढ़त, दूसरे मैच में रोचक संघर्ष के बाद वेस्टइंडीज 8 रन से परास्त

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

कोलकाता, 18 फरवरी। एक दिनी सीरीज में वेस्टइंडीज का पूर्ण सफाया करने के बाद रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया ने शुक्रवार को टी20 सीरीज में भी 2-0 की निर्णायक बढ़त हासिल कर ली, जब अंतिम ओवर तक खिंचे दूसरे मुकाबले में रोमांचक संघर्ष के बाद मेहमानों को आठ रनों से परास्त होना पड़ा। अब दोनों टीमों के बीच यहीं 20 फरवरी को तीसरे व अंतिम मैच से औपचारिकता पूरी की जाएगी।

अर्धशतक से विराट की फॉर्म में वापसी, पंत ने भी जड़ा तूफानी पचासा

ईडन गार्डन्स में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य भारत ने अर्धशतक से फॉर्म में वापसी करने वाले पूर्व कप्तान विराट कोहली (52 रन, 41 गेंद, एक छक्का, सात चौके) और युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत (नाबाद 52 रन, 28 गेंद, एक छक्का, सात चौके) की तूफानी पारियों की मदद से पांच विकेट पर 186 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम तीन विकेट पर 178 रनों तक पहुंच सकी।

पूरन और पावेल ने विस्फोटक बल्लेबाजी से मैच में भरा रोमांच

वेस्टइंडीज ने अपेक्षाकृत कठिन लक्ष्य के सम्मुख नौवें ओवर में 59 रनों तक अपने दोनों ओपनरों – ब्रैंडन किंग (22) और काइल मेयर्स (9) को गंवा दिया था। लेकिन पहले मैच में भी पचासा जड़ने वाले निकोलस पूरन (62 रन, 41 गेंद, तीन छक्के, पांच चौके) और रोवमन पावेल (नाबाद 68 रन, 36 गेंद, पांच छक्के, चार चौके) ने जबर्दस्त बल्लेबाजी से मैच में जान फूंक दी।

सिर्फ 60 गेंदों पर कर दी 100 रनों की साझेदारी

हालांकि पूरन व पावेल को क्रमशः रवि बिश्नोई और भुवनेश्वर कुमार से जीवनदान मिला, लेकिन इसका फायदा उठाते हुए उन्होंने अर्धशतकीय पारियों के बीच 60 गेंदों पर विस्फोटक 100 रनों की साझेदारी से मैच को अंत तक कैरेबियाई टीम की पकड़ में बनाए रखा। फिलहाल 19वें ओवर में भुवी की गेंद पर रवि ने पूरन का कैच पकड़ा और फिर बची नौ गेंदों पर पावेल व कप्तान किरोन पोलार्ड (नाबाद 3) जीत के लिए आवश्यक 28 रन नहीं बना सके।

भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरे टी20 मैच का स्कोर कार्ड 

इसके पूर्व टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और ईशान किशन (2) दूसरे ही ओवर में लौट गए जबकि कप्तान रोहित शर्मा (19) व सूर्यकुमार यादव (9) भी तेज स्कोरिंग के प्रयास में ज्यादा दूर नहीं जा सके।

पंत व वेंकटेश के बीच 35 गेंदों पर 76 रनों की भागीदारी

लेकिन दूसरे छोर में विराट ने कमान संभाली। उन्होंने रोहित और सूर्यकुमार के बाद पंत का साथ पाकर अपना अर्धशतक पूरा किया और 14वें ओवर में 106 के स्कोर पर रोस्टन चेस (3-25) के तीसरे शिकार बने। फिलहाल पंत ने धुंआधार बल्लेबाजी जारी रखी और वेंकटेश अय्यर (33 रन, 18 गेंद, एक छक्का, चार चौके) के साथ 35 गेंदों पर 76 रनों की विस्फोटक भागीदारी से दल को 180 के पार पहुंचा दिया। पंत को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया।

Exit mobile version