Site icon hindi.revoi.in

रूसी हमले के बीच भारत ने जारी की एडवाइजरी, अपने नागरिकों से कहा – यूक्रेन में जहां हैं, वहीं रहें सुरक्षित

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

कीव, 24 फरवरी। भारत सरकार ने यूक्रेन पर रूसी हमले के बीच यूक्रेन में अपने नागरिकों को ‘शांति बनाए रखने और जहां कहीं भी हो सुरक्षित रहने’ की सलाह दी है। कीव स्थित भारतीय दूतावास ने यूक्रेन में मौजूद भारतीय नागरिकों के लिए यह एडवाइजरी की है।

भारतीय दूतावास की ओर से जारी की गई एडवाइजरी में नागरिकों को बताया गया है कि कीव (राजधानी के पश्चिमी हिस्से से भी) की यात्रा करने वाले सभी लोगों को अस्थायी रूप से अपने-अपने शहरों में लौटने की सलाह दी जाती है, विशेष रूप से पश्चिमी सीमावर्ती देशों के साथ सुरक्षित स्थानों की ओर। आगे किसी भी अद्यतन जानकारी के लिए सलाह जारी की जाएगी।

गौरतलब है कि गुरुवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन में सैन्य अभियान की घोषणा की, जिसके बाद यूक्रेन के कई शहरों में भीषण धमाकों की आवाजें सुनाई दीं। रूस की सेना ने कहा है कि उसने यूक्रेन के हवाई अड्डों और अन्य सैन्य संपत्तियों को निशाना बनाया है, लेकिन आबादी वाले क्षेत्रों को लक्षित नहीं किया गया।

Exit mobile version