Site icon Revoi.in

एक दिनी सीरीज : वेस्टइंडीज के सामने बड़ा लक्ष्य रखने के बाद भारत की रोमांचक जीत

Social Share

पोर्ट ऑफ स्पेन (त्रिनिडाड), 23 जुलाई। शिखर धवन की अगुआई में यहां क्वींस पार्क ओवल में शुक्रवार को उतरी टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को पहले एक दिनी अंतरराष्ट्रीय मैच में 300 रनों से ज्यादा का बड़ा लक्ष्य दिया था। लेकिन युवा कैरेबियाई बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन के बीच मुकाबला अंत में काफी रोमांचक हो गया और भारत तीन रनों की संकीर्ण जीत हासिल कर सका।

भारतीय समयानुसार शनिवार को तड़के लगभग तीन बजे खत्म हुए मैच में सिक्के की उछाल गंवाने वाले भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 308 रन बनाए थे। जवाब में निकोलस पूरन के नेतृत्व वाली मेजबान टीम छह विकेट पर 305 रनों तक पहुंच सकी। फिलहाल इस जीत से मेहमानों ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। दूसरा मैच इसी मैदान पर रविवार को खेला जाएगा।

 

शिखर, शुभमन व श्रेयस के अर्धशतकों से भारत 300 के पार

भारत को बड़ा स्कोर प्रदान करने में कप्तान शिखर धवन (97 रन, 99 गेंद, तीन छक्के, 10 चौके) सहित शीर्ष क्रम के तीनों बल्लेबाजों की अर्धशतकीय पारियों का अहम योगदान रहा। धवन के अलावा शुभमन गिल ने 64 रन (53 गेंद, दो छक्के,) और श्रेयस अय्यर ने 54 रन (57 गेंद, दो छक्के, पांच चौके) बनाए।

धवन व गिल के बीच 119 रनों की साझेदारी

‘प्लेयर ऑफ द मैच’ शिखर व शुभमन ने पहले विकेट की साझेदारी में जहां 17.4 ओवरो में 119 रन जोड़े वहीं श्रेयस ने कप्तान के साथ 94 रनों की भागीदारी कर 34वें ओवर में दल का स्कोर 213 तक पहुंचा दिया था। फिर दीपक हुड्डा (27) व अक्षर पटेल (21) की पारियों से भारत 300 के पार पहुंचने में सफल रहा।

काइल मेयर्स व ब्रूक्स की शतकीय भागीदारी

वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही, जब पांचवें ओवर में ओपनर साई होप (7) को मो. सिराज (2-57) ने 17 के योग पर चलता कर दिया। लेकिन इसके बाद काइल मेयर्स (75 रन, 68 गेंद, एक छक्का, 10 चौके) ने शमार ब्रूक्स (46 रन, 61 गेंद, एक छक्का, चार चौके) के साथ दूसरे विकेट के लिए 117 रनों की साझेदारी से वेस्टइंडीज को मुकाबले में लौटा दिया।

स्कोर कार्ड

शार्दुल ठाकुर (2-54) ने 24वें ओवर में 133 के योग पर ब्रूक्स का विकेट निकालकर यह साझेदारी तोड़ी। लेकिन ब्रैंडन किंग (54 रन, 66 गेंद, दो छक्के, दो चौके), निकोलस पूरन (25) और अंत में अकील हुसैन (नाबाद 32 रन, 32 गेंद, दो चौके) व रोमारियो शेफर्ड (नाबपाद 39 रन, 25 गेद, दो छक्के, तीन चौके) की साहसिक पारियों से मेजबान जीत के एकदम करीब जा पहुंचे थे।

अकील हुसैन व शेफर्ड मेजबानों को जीत दिलाते-दिलाते रह गए

ब्रैंडन किंग 45वें ओवर में छठे बल्लेबाज के तौर पर 252 के योग पर युजवेंद्र चहल (2-58) के दूसरे शिकार बने तो विंडीज को जीत के लिए 33 गेंदों पर 57 रनों की दरकार थी। हुसैन व शेफर्ड की अटूट 53 रनों की साझेदारी के बीच एकबारगी लगा कि वे दल को जीत दिलाकर लौटेंगे। अंतिम ओवर लेकर मो. सिराज आए तो वेस्टइंडीज को 15 रनों की दरकार थी, लेकिन हुसैन और शेफर्ड 11 रन ले सके और भारत रोमांचक जीत दर्ज करने में सफल हो गया।