Site icon hindi.revoi.in

ICC महिला टी20 विश्व कप : भारत ने श्रीलंका को 82 रनों से रौंदा, अंक तालिका में दूसरे स्थान पर उछला

Social Share

दुबई, 9 अक्टूबर। कप्तान हरमनप्रीत कौर (नाबाद 52 रन, 27 गेंद, एक छक्का, आठ चौके) और सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (50 रन, 38 गेंद, एक छक्का, चार चौके) की अगुआई में शानदार बल्लेबाजी के बाद आशा शोभना (3-19) और अरुंधति रेड्डी (3-18) की करिअर बेस्ट गेंदबाजी का यह नतीजा हुआ कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार को यहां ग्रुप ए मैच में श्रीलंका को 82 रनों से रौंदकर ICC महिला टी20 विश्व कप इतिहास में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की और सेमीफाइनल में प्रवेश की उम्मीदें जीवंत कर लीं।

हरमनप्रीत व स्मृति के अर्धशतक, शोभना व रेड्डी की करिअर बेस्ट गेंदबाजी

दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरे भारत ने तीन विकेट पर 172 रन ठोकते हुए मौजूदा टूर्नामेंट का सर्वोच्च स्कोर खड़ा कर दिया। जवाब में श्रीलंकाई टीम 19.5 ओवरों में 90 रनों पर ढेर हो गई। पांच टीमों के ग्रुप में दूसरी जीत के साथ भारतीय टीम अंक तालिका में गत चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के पीछे दूसरे स्थान पर जा पहुंची है।

बड़ी जीत के सहारे भारत का नेट रन रेट भी सुधरा

भारत की जीत का सर्वाधिक उल्लेखनीय पहलू यह रहा कि उसने अपना नेट रन रेट प्लस (0.576)  में कर लिया अन्यथा दूसरे मैच के बाद वह चौथे स्थान पर पिछड़ा हुआ था। ऑस्ट्रेलिया दो मैचों में ही चार अंक लेकर शीर्ष पर है जबकि ऑस्ट्रेलिया से मुकाबले (13 अक्टूबर) से पहले भारत के तीन मैचों में चार अंक हैं। पाकिस्तान व न्यूजीलैंड की टीमें दो-दो मैचों में दो-दो अंक लेकर क्रमशः तीसरे व चौथे स्थान पर हैं जबकि श्रीलंकाई टीम तीन मैचों में खाता नहीं खोल सकी और चुनौती से बाहर हो चुकी है।

स्कोर कार्ड

कठिन लक्ष्य के सामने श्रीलंकाई पारी में कविशा दिलहारी (21 रन, 22 गेंद, एक चौका) और अनुष्का संजीवनी (20 रन, 22 गेंद, दो चौके) ही 20 रनों का आंकड़ा छू सकीं। इन दोनों के अलावा ऐमा कंचना (19 रन, 22 गेंद, दो चौके) दोहरे अंक में पहुंचने वाली तीसरी बल्लेबाज रहीं। रेड्डी व शोभना के अलावा रेणुका सिंह ने भी 16 रन देकर दो विकेट निकाले।

शेफाली व मंधाना ने पहले विकेट पर जोड़े 98 रन

इसके पूर्व शेफाली वर्मा (43 रन, 40 गेंद, चार चौके) व मंधाना ने भारत को तेज शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए सिर्फ 77 गेंदों पर 98 रन जोड़ दिए। हालांकि ये दोनों ही बल्लेबाज 13वें ओवर में लगागार गेंदों पर लौट गईं।

फिलहाल पिछले मैच के दौरान अंतिम क्षणों में रिटायर्ड हर्ट हुईं कप्तान हरमनप्रीत बिल्कुल भी असहज नजर नहीं आईं और उन्होंने अंत तक विकेट पर टिकने के साथ तेज हाथ दिखाते हुए दल को टूर्नामेंट के मौजूदा संस्करण का सर्वोच्च स्कोर प्रदान कर दिया। ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ हरमनप्रीत ने इस क्रम में जेमिमा रॉड्रिग्स (16 रन, 10 गेंद, दो चौके) के साथ 30 रन जोड़े तो चौथे विकेट के लिए ऋचा घोष (नाबाद छह रन) संग सिर्फ 22 गेंदों पर 44 रन ठोक दिए। भारत अंतिम पांच ओवर में 46 रन जोड़ने में सफल रहा, जो मौजूदा टूर्नामेंट में किसी भी टीम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

Exit mobile version