Site icon hindi.revoi.in

महिला विश्व कप क्रिकेट : भारत की तीसरी पराजय, अंतिम ओवर में मिली जीत से ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में

Social Share

ऑकलैंड, 19 मार्च। भारतीय महिलाओं को न्यूजीलैंड में जारी आईसीसी महिला विश्व कप क्रिकेट 2022 में शनिवार को तीसरी पराजय का सामना करना पड़ा, जब शक्तिशाली ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम ओवर तक खिंचे रोमांचक मुकाबले में तीन गेंदों के शेष रहते छह विकेट से जीत हासिल की और सबसे पहले सेमीफाइनल में जगह बना ली।

ऑस्ट्रेलिया ने हासिल किया विश्व कप इतिहास में सबसे बड़ा लक्ष्य

ईडन पार्क में सिक्के की उछाल गंवाने वाली भारतीय टीम ने 50 ओवरों में सात विकेट पर 277 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने 49.3 ओवरों में चार विकेट पर 280 रन बनाकर रोमांचक जीत के बीच विश्व कप इतिहास में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल कर लिया। आठ टीमों की राउंड रॉबिन लीग में भारत को ऑस्ट्रेलिया से पहले मेजबान न्यूजीलैंड और गत चैंपियन इंग्लैंड भी हरा चुके हैं जबकि मिताली राज की टीम ने पाकिस्तान व वेस्टइंडीज को हराया है।

अंक तालिका में चौथे स्थान पर पिछड़ा भारत, ऑस्ट्रेलिया टॉप पर

लगातार दूसरी हार के साथ ही भारत अंक तालिका में चार अंकों के साथ चौथे स्थान पर पिछड़ गया है जबकि सभी पांच मैच जीतकर अब तक अजेय ऑस्ट्रेलिया (10 अंक) शीर्ष पर बना हुआ है। दक्षिण अफ्रीका (आठ अंक) और वेस्टइंडीज (छह अंक) दूसरे व तीसरे स्थान पर हैं। भारत की अब अंतिम दो लीग मैचों में क्रमशः बांग्लादेश (22 मार्च, हैमिल्टन) और दक्षिण अफ्रीका (27 मार्च, क्राइस्टचर्च) से टक्कर होनी है।

कप्तानों की लड़ंत में मिताली पर बीस छूटीं लेनिंग

दरअसल, राउंड रॉबिन लीग का 18वां मुकाबला दोनों टीमों की कप्तानों के बीच का संघर्ष बन गया, जिसमें भारतीय कप्तान मिताली राज (68 रन, 96 गेंद, एक छक्का, चार चौके) के मुकाबले उनकी ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष मेग लेनिंग (97 रन, 107 गेंद, 13 चौके) बीस छूटीं।

यस्तिका व हरमनप्रीत ने भी जड़े अर्धशतक

हालांकि भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसकी दोनों ओपनर – स्मृति मंधाना (10) और शेफाली वर्मा (12) छह ओवरों में 28 रनों के भीतर लौट चुकी थीं। लेकिन इसके बाद यस्तिका भाटिया (59 रन, 83 गेंद, छह चौके), मिताली और हरमनप्रीत कौर ( नाबाद 57 रन, 47 गेंद, छह चौके) के बल्लों से अर्धशतक निकले और भारत पौने तीन सौ के पार पहुंचने में सफल रहा।

मिताली और यस्तिका के बीच शतकीय भागीदारी

यस्तिका व मिताली ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का बखूबी सामना करते हुए तीसरे विकेट के लिए 154 गेंदों पर 130 रनों की साझेदारी भी कर दी। इसके बाद हरमनप्रीत ने पूजा वस्त्राकर (34 रन, 28 गेंद, दो छक्के, एक चौका) के साथ भी सातवें विकेट के लिए सिर्फ 47 गेंदों पर 64 रनों की तेज भागीदारी से दल को 275 के पार पहुंचा दिया। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज डार्सी ब्राउन 30 रन पर तीन विकेट लिए।

ऑस्ट्रेलिया की जीत में दो शतकीय भागीदारियां

चुनौतीपूर्ण लक्ष्य की पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को सलामी बल्लेबाजों – एलीसा हीली (72 रन, 65 रन, नौ चौके) व रचेल हेंस (43 रन, 53 गेंद, पांच चौके ) ने 121 रनों की साझेदारी से ठोस शुरुआत दी। इसके बाद कप्तान मेग लेनिंग ने मोर्चा संभाला और उन्होंने एलिस पेरी (28) के साथ तीसरे विकेट पर 103 रनों की साझेदारी से दल को 226 तक पहुंचा दिया।

स्कोर कार्ड

पूजा वस्त्राकर (2-43) ने पेरी के रूप मे अपना दूसरा शिकार कर यह भागीदारी तोड़ी। लेकिन ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ लेनिंग यहीं नहीं रुकीं वरन उन्होंने बेथ मूनी (नाबाद 30 रन, 20 गेंद, चार चौके) के साथ 44 रन जोड़कर टीम को मंजिल के करीब पहुंचा दिया। हालांकि 49वें ओवर में 270 के योग पर मेघना सिंह ने लेनिंग को आउट कर दिया। फिलहाल मूनी ने जीत के लिए आवश्यक रन अगली पांच गेंदों पर बना लिए। उन्होंने अनुभवी पेसर झूलन गोस्वामी पर विजयी चौका जड़ा।

Exit mobile version