नई दिल्ली, 24 अप्रैल। भारत सरकार ने चीन के नागरिकों का पर्यटक वीजा स्थगित कर दिया है। विदेश मंत्रालय ने यह काररवाई उस संदर्भ में की है, जिसमें चीन ने कोविड-19 महामारी के बाद चीन से स्वदेश लौटे भारतीयों को अब तक चीन वापस जाने का वीजा नहीं दिया है।
हजारों भारतीय वीजा न मिलने वजह से चीन नहीं जा पा रहे
23 हजार छात्रों समेत कई हजार भारतीय वीजा न मिलने वजह से चीन नहीं जा पा रहे हैं। चीन ने कोरोना महामारी के चलते भारत से चीन जाने वाली हवाई यात्रा और वीजा सुविधा स्थगित कर दी थी।
भारत में चीन के नागरिकों को मिला पर्यटक वीजा अब वैध नहीं
वैश्विक ट्रांसपोर्ट संगठन आईएटीए के अनुसार भारत में चीन के नागरिकों को मिला पर्यटक वीजा अब वैध नहीं है। चीन के नागरिक भारत में केवल कारोबारी, रोजगार और कूटनीतिक वीजा पर ही भारत आ सकेंगे।
आईएटीए सभी एयरलाइन सेवाओं को लगातार विभिन्न देशों की वीजा सम्बन्धी नीतियों और निर्देशों से अवगत कराती रहती है। ताजा सूची में उन देशों के बारे में निर्देश थे, जिन्हें ई-टूरिस्ट वीजा पर भारत आने की अनुमति नहीं है।
थाईलैंड, पाकिस्तान व श्रीलंका के छात्रों को चीन सरकार दे रही वीजा, भारत पर चुप्पी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार थाईलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका के छात्रों को चीन सरकार ने कोविड-19 बीत जाने के बाद वीजा जारी करना शुरू कर दिया है, लेकिन भारतीय छात्रों को वीज देने के बारे में उसने चुप्पी साध रखी है। चीन में कारोबार और नौकरी करने वाले भारतीयों के कई परिजन भी वीजा न मिल पाने के कारण चीन नहीं जा पा रहे हैं।
विदेश मंत्री जयशंकर ने पिछले माह चीनी समकक्ष के सामने उठाया था यह मुद्दा
उल्लेखनीय है कि भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पिछले माह भारत दौरे पर आए चीनी विदेश मंत्री वांग यी के सामने यह मुद्दा उठाया था। फरवरी में चीन ने भारतीय दूतावास को आश्वस्त किया था कि इस बारे में यथाशीघ्र निर्णय लिया जाएगा।
भारत के पड़ोसी देशों के छात्रों को वीजा दिए जाने के बारे में स्पष्टीकरण देते हुए चीनी विदेश मंत्री वांग ने गत 22 मार्च को कहा था कि चीन कोरोना महामारी के मद्देनजर कम संख्या में विदेशी छात्रों को वीजा दे रहा है और जिन छात्रों को चीन लौटना ज्यादा जरूरी है उन्हें वीजा देने में प्राथमिकता दी जा रही है।