Site icon hindi.revoi.in

सेंचुरियन टेस्ट : भारत की मजबूत शुरुआत, उप कप्तान राहुल ने जड़ा नाबाद शतक

Social Share

सेंचुरियन, 26 दिसंबर। उप कप्तान के.एल. राहुल के नाबाद शतकीय प्रहार (122 रन, 248 गेंद, एक छक्का, 17 चौके) के बीच भारत ने बाक्सिंग डे से यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ प्रारंभ प्रथम क्रिकेट टेस्ट में मजबूत शुरुआत की और पहले दिन स्टंप्स तक 90 ओवरों में तीन विकेट पर 272 रन बनाए।

मयंक व राहुल के बीच 117 रनों की साझेदारी

सुपरस्पोर्ट पार्क में सिक्के की उछाल जीतकर पहले बल्लेबाजी का कप्तान विराट कोहली का फैसला सटीक बैठा और ओपनरद्वय राहुल व मयंक अग्रवाल (60 रन, 123 गेंद, नौ चौके) ने पहले विकेट पर 117 रनों की साझेदारी कर दी।

कोहली और रहाणे ने भी राहुल के साथ की अर्धशतकीय भागीदारी

हालांकि चेतेश्वर पुजारा (0) नहीं चले। लेकिन इसके बाद विराट कोहली (35 रन, 94 गेंद, चार चौके) और अजिंक्य रहाणे (नाबाद 40 रन, 81 गेंद, आठ चौके) ने भी राहुल की मदद की और स्कोर पौने तीन सौ के करीब पहुंच गया। इस दौरान राहुल के हिस्से दो अर्धशतकीय भागीदारियां भी आ गईं। कोहली के साथ 82 रन जोड़ने के बाद वह पहले दिन का खेल समाप्त होने तक रहाणे के साथ 73 रनों की साझेदारी कर चुके थे।

 

दक्षिण अफ्रीका के लिए एंगीडी के हिस्से रहे दिन के तीनों विकेट

दक्षिण अफ्रीका की बात करें तो पेसर लुंगी एंगीडी ने दिन के तीनों विकेट 45 रन देकर अपने नाम किए। लंच (0-83) के बाद एंगीडी ने 41वें ओवर की दूसरी गेंद पर मयंक को पगबाधा कर शतकीय भागीदारी तोड़ी और अगली ही गेंद पर पुजारा शार्ट लेग में कीगन पीटरसन को कैच दे बैठे। इसके बाद कोहली और राहुल ने चायकाल (2-157) निकाला।

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका प्रथम टेस्ट का स्कोर कार्ड

हालांकि 199 के स्कोर पर एंगीडी ने कोहली को पहली स्लिप में विआन मुल्डर से कैच करा दिया। फिलहाल रहाणे और राहुल ने शेष 21.4 ओवरों के खेल में मेजबानों को अन्य कोई सफलता नहीं लेने दी। इस दौरान राहुल ने 41वें टेस्ट की 69वीं पारी में अपना सातवां टेस्ट और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ  पहला शतक भी पूरा कर लिया।

Exit mobile version