Site icon hindi.revoi.in

भारत ने ओआईसी प्रमुख के पीओके दौर पर जताई कड़ी आपत्ति, कहा – जम्मू-कश्मीर में ओआईसी का कोई हस्तक्षेप स्वीकार नहीं

Social Share

नई दिल्ली, 13 दिसम्बर। भारत ने इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) के महासचिव हिसेन ब्राहिम ताहा की पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) की यात्रा और उनकी पाकिस्तान यात्रा के दौरान जम्मू-कश्मीर पर उनकी टिप्पणियों पर कड़ी आपत्ति जताते हुए निंदा की है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ताहा के पीओके के दौरे पर मंगलवार को मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर से संबंधित मामलों में ओआईसी का कोई हस्तक्षेप नहीं है। बागची ने कहा, ‘मैं दोहराता हूं कि जम्मू-कश्मीर से संबंधित मामलों में ओआईसी का कोई अधिकार नहीं है, जो भारत का अभिन्न और अविच्छेद्य अंग है। ओआईसी और उसके महासचिव द्वारा भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप और दखल देने का कोई भी प्रयास पूरी तरह से अस्वीकार्य है।’

मंत्रालय ने बड़े पैमाने पर मुस्लिम-बहुल देशों के 57 सदस्यीय समूह पर निशाना साधते हुए कहा कि ओआईसी पहले ही सांप्रदायिक, पक्षपातपूर्ण और मुद्दों पर तथ्यात्मक रूप से गलत दृष्टिकोण अपनाकर अपनी विश्वसनीयता खो चुका है।

 

अरिंदम बागची ने कहा, ‘ओआईसी का महासचिव दुर्भाग्य से पाकिस्तान का मुखपत्र बन गया है। हमें उम्मीद है कि वह भारत में, खासकर जम्मू-कश्मीर में सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा देने के पाकिस्तान के नापाक एजेंडे को आगे बढ़ाने में भागीदार बनने से परहेज करेगा।’

ताहा ने कहा था – भारत व पाक के बीच चर्चा का चैनल खोजने का काम हो रहा

उल्लेखनीय है कि ओआईसी प्रमुख ने कहा कि समूह कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान और भारत के बीच चर्चा का एक चैनल खोजने की योजना पर काम कर रहा है। ताहा ने दो दिन पहले मुजफ्फराबाद में मीडिया से कहा था, ‘मुझे लगता है कि सबसे महत्वपूर्ण बात हितधारकों [भारत और पाकिस्तान] के बीच चर्चा के चैनल को खोजना है और हम पाकिस्तानी सरकार और अन्य सदस्य देशों के सहयोग से इस संबंध में कार्य योजना पर काम कर रहे हैं।’

पाक विदेश मंत्री बिलावल के निमंत्रण पर पीओके पहुंचा था ओआईसी प्रतिनिधिमंडल

इससे पहले ताहा के नेतृत्व में पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल चकोठी सेक्टर गया, जहां उसे एक सैन्य कमांडर ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) की स्थिति के बारे में जानकारी दी। विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के निमंत्रण पर ओआईसी प्रतिनिधिमंडल 10-12 दिसंबर तक पीओके और पाक दौरे पर था।

Exit mobile version