Site icon hindi.revoi.in

भारत ने बगलिहार बांध से पाकिस्तान के लिए पानी का प्रवाह रोका, एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने  पीएम मोदी से की भेंट

Social Share

नई दिल्ली, 4 मई। पहलगाम नरसंहार के बाद पाकिस्तान से बढ़ते तनाव के बीच भारत सरकार लगातार कड़े कदम उठा रही है। इस क्रम में अब केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के पंजाब सिंध की ओर जाने वाले बगलिहार बांध से चिनाब नदी के पानी का प्रवाह रोक दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बगलिहार बांध पर बने स्लुइस स्पिलवेज के गेटों को नीचे कर दिया गया है ताकि पाकिस्तान के पंजाब में पानी का प्रवाह रोका जा सके। यह एक ‘अल्पकालिक दंडात्मक काररवाई’ है।

इस बीच वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। यह मुलाकात जम्मू-कश्मीर में गत 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बीच हुई है। उस हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी, जिनमें से अधिकतर पर्यटक थे।

पीएम मोदी और एयर चीफ मार्शल एपी सिंह की मुलाकात करीब 40 मिनट तक चली। इसके पहले शनिवार को नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी और उन्हें अरब सागर में महत्वपूर्ण समुद्री मार्गों की समग्र स्थिति से अवगत कराया था।

वायुसेना प्रमुख और प्रधानमंत्री मोदी के बीच यह मुलाकात प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक के कुछ दिनों बाद हुई है। उस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान और तीनों सेनाओं के प्रमुख शामिल हुए थे।

Exit mobile version