Site icon hindi.revoi.in

भारत ने रोका सिंधु जल समझौता, CCS बैठक में पाकिस्तानी उच्चायोग और अटारी बॉर्डर बंद करने का भी फैसला

Social Share

नई  दिल्ली, 23 अप्रैल। भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग के पहलगाम में मंगलवार को हुए जघन्य आतंकवादी हमले के बाद सख्त कदम उठाते हुए पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौता तत्काल प्रभाव से रोकने का फैसला किया है। उल्लेखनीय है कि इस आतंकी हमले में 26 निरीह पर्यटकों की जान जा चुकी है और कई अन्य घायल हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई वाली सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) की बुधवार की शाम हुई बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। इनमें सिंधु जल समझौता रोकने के अलावा पाकिस्तानी उच्चायोग और अटारी बॉर्डर को बंद किया जाना भी शामिल है।

पीएम मोदी के आवास पर ढाई घंटे तक चली बैठक

पीएम मोदी के आधिकारिक आवास 7-लोक कल्याण मार्ग लगभग ढाई घंटे तक चली बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल सहित अन्य शीर्ष अधिकारी मौजूद रहे। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बैठक के बाद प्रेस ब्रीफिंग में सीसीएस फैसलों की जानकारी दी।

सीसीएस बैठक में लिए गए अहम फैसले

Exit mobile version