Site icon hindi.revoi.in

अंडर-19 एशिया कप : भारत ने की जीत के साथ शुरुआत, अफगानिस्तान को 7 विकेट से दी मात

Social Share

दुबई, 8 दिसम्बर। भारत ने शुक्रवार को यहां अफगानिस्तान को सात विकेट से मात देकर अंडर-19 क्रिकेट एशिया कप में अच्छी शुरुआत की। अफगानिस्तान को 173 रनों के स्कोर पर ढेर करने के बाद भारत ने 37.3 ओवरों में तीन ही विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। दिन के दूसरे मैच में पाकिस्तान ने नेपाल को सात विकेट से हरा दिया।

आईसीसी अकादमी में खेले गए ग्रुप ए के पहले मैच में भारत के लिए अर्शीन कुलकर्णी ने शानदार पारी खेली। उन्होंने 4 चौकों की मदद से 70 रन बनाए। इतना ही नहीं उन्होंने गेंदबाजी से भी शानदार परफॉर्म किया। कुलकर्णी ने तीन अफगान खिलाड़ियों को पैवेलियन का रास्ता दिखाया, इस दौरान उन्होंने आठ ओवरों में 29 रन दिए। वहीं राज लिम्बानी ने भी 10 ओवरों में 46 रन देकर तीन विकेट लिए।

मुकाबले की बात करें तो भारतीय कप्तान उदय सहारन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इस दौरान अफगानिस्तान की टीम 50 ओवरों में 173 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। ओपनर जमशेद जादरान ने 43 रन बनाए। नुमन शाह ने 25 रनों की पारी खेली। कप्तान नसीर खान पांच रन ही बना सके। भारत के लिए अर्शीन और राज ने 3-3 विकेट झटके और अभिषेक और मुशीर को भी एक-एक विकेट मिला।

वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 37.3 ओवरों में टारगेट हासिल कर लिया। भारत के लिए ओपनर अर्शीन ने 105 गेंदों का सामना करते हुए 70 रन बनाए जबकि आदर्श सिंह ने 12 गेंदों पर 14 रन बनाए। इसके बाद रुद्र पटेल पांच रन बनाकर आउट हुए। कप्तान उदय भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए, वे 49 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुए। उसके बाद मुशीर खान ने 53 गेंदों पर मैच जिताऊ नाबाद 48 रन बनाए।

स्कोर कार्ड

अंडर-19 एशिया कप 2023 में भारत का अगला मुकाबला पाकिस्तान से होना है। यह मैच दुबई में 10 दिसम्बर को खेला जाएगा। उसके बाद भारत की भिड़ंत नेपाल से होनी है। वह मैच दुबई में ही 12 दिसम्बर को खेला जाएगा।

Exit mobile version