Site icon hindi.revoi.in

भारत ने दिखाया कनाडा को आईना, खालिस्तानी आतंकी की हत्या पर पीएम ट्रूडो के बयान को किया खारिज

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 19 सितंबर। खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भारत के खिलाफ टिप्पणी की है। पीएम ट्रूडो ने दावा किया कि कनाडा की सुरक्षा एजेंसियां इस बात की जांच कर रही हैं कि क्या हरदीप सिंह की हत्या के पीछे भारतीय एजेंसियों का हाथ है। जस्टिन ट्रूडो के इस दावे का भारत ने करारा जवाब दिया है। भारत सरकार ने कनाडा के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि ऐसे आरोप खालिस्तानियों और चरमपथियों से ध्यान हटाने के लिए लगाए जा रहे हैं।

भारतीय विदेश मंत्रालय ने मंगलवार सुबह पीएम ट्रूडो आरोपों को निराधार करार दिया है। वहीं, भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि पीएम द्वारा दिए गए ऐसे बयान खालिस्तानी आतंकवादियों और चरमपंथियों से ध्यान हटाने की एक कोशिश है, जिसे कनाडा में आश्रय मिलता रहा है। ये खालिस्तानी आतंकवादी और चरमपंथी, भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के लिए खतरे बने हुए हैं।

कनाडा के कई राजनेताओं ने खालिस्तानी आतंकवादियों और चरमपंथियों के प्रति नर्म रवैया अपनाया है, जो एक चिंता का विषय है। भारत ने कनाडा के आरोपों का जवाब देते हुए यह भी कहा कि कनाडा सरकार भारत विरोधी तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे और हमारी (भारत) कानून के शासन के प्रति मजबूत प्रतिबद्धता है।

भारत ने आगे कहा कि कनाडा में हत्या, मानव तस्करी और संगठित अपराध सहित कई अवैध गतिविधियों के मामले सामने आते रहे हैं। हरदीप सिंह की हत्या के पीछे भारत का कोई हाथ नहीं है। विदेश मंत्रालय ने आगे कहा कि हम कनाडा सरकार से उनके देश में सक्रिय सभी भारत विरोधी तत्वों के खिलाफ त्वरित और प्रभावी कानूनी कार्रवाई करने का आग्रह करते हैं।

बता दें कि हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के पीछे भारत का हाथ बताकर कनाडा ने भारतीय राजनयिक को निष्कासित कर दिया है। कनाडा में खालिस्तान समर्थक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। फिर से उन्होंने अगले महीने जनमत संग्रह कराने की घोषणा की है। इसमें वह पूछेंगे कि क्या प्रतिबंधित आतंकी संगठन खालिस्तान टाइगर फोर्स के प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर की जून में हत्या के लिए भारतीय उच्चायुक्त संजय वर्मा जिम्मेदार हैं।

Exit mobile version