Site icon hindi.revoi.in

भारत को निर्यात प्रोत्साहन में अपने प्रयासों को तेज करना चाहिए : स्थायी समिति

Social Share

नई दिल्ली 11 सितम्बर। संसद की एक स्थायी समिति ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय निर्यात की हिस्सेदारी बढ़ाने पर जोर देते हुए कहा है कि नए बाजार तलाशने के साथ-साथ नई वस्तुएं और मूल्यवर्धन पर बल दिया जाना चाहिए। राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू को शनिवार को ऑनलाइन पेश की गई वाणिज्य विभाग संबंधी संसदीय स्थायी समिति की रिपोर्ट “निर्यात को बढ़ावा देने के लिए अवसंरचनात्मक सुविधाओं में वृद्धि किया जाना” में कहा गया है कि सरकार को बुनियादी ढांचे में सुधार के साथ-साथ आवागमन के संसाधनों को सुगम और प्रक्रियायें सरल बनायी जानी चाहिए। राज्यसभा के सांसद विजय साईं रेड्डी इस समिति के अध्यक्ष हैं।

समिति ने कहा है कि भारत को निर्यात प्रोत्साहन में अपने प्रयासों को तेज करना चाहिए। निर्यातक वस्तुओं की संख्या में वृद्धि करनी चाहिए और नये बाजार तलाश करने चाहिए। इससे भारतीय अर्थव्यवस्था मंदी के प्रभाव से निकल सकेगी।

समिति का मानना है कि भारतीय उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए अपनी घरेलू विनिर्माण व्यवस्था में सुधार करने की जरूरत है। वाणिज्य विभाग को उचित उपाय करने, निर्यात के सकारात्मक वृद्धि दर और वैश्विक व्यापार में व्यापक हिस्सेदारी हासिल करने के लिए अपनी निर्यात रणनीतियों और नीतियों पर फिर से विचार करने की आवश्यकता है।

Exit mobile version