केपटाउन, 14 जनवरी। न्यूलैंड्स ग्राउंड पर कमजोर लक्ष्य का बचाव करने उतरी टीम इंडिया के गेंदबाज आशंकाओं के अनुरूप चौथे दिन कोई करिश्मा नहीं कर सके और मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने तीसरा व अंतिम टेस्ट सात विकेट से जीतने के साथ ही सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका केपटाउन टेस्ट का स्कोर कार्ड
गौरतलब है कि तेज गेंदबाजों के वर्चस्व वाले टेस्ट में टीम इंडिया ने पहली पारी में 223 रन बनाए थे। जवाब में मेजबान दल 210 रन ही बना सका और 13 रनों की लीड खा बैठा था। इसके बाद टीम इंडिया दूसरी पारी में 198 रनों पर ही सीमित हुई तो प्रोटियाज को महज 212 रनों का लक्ष्य मिला था, जो उन्होंने लंच के तनिक बाद 63.3 ओवरों में तीन विकेट पर ही हासिल कर लिया।
🚨 RESULT | 🇿🇦 #Proteas WON BY 7 WICKETS
With that victory Dean Elgar's men win the #BetwayTestSeries 2-1 🔥 Thank you to team @BCCI for a great series, we look forward to many more👏 #SAvIND #FreedomTestSeries #BePartOfIt | @Betway_India pic.twitter.com/B03ElFBxTK
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) January 14, 2022
दक्षिण अफ्रीकी धरती पर 30 वर्षों में एक भी सीरीज नहीं जीत सका है भारत
इस प्रकार भारतीय टीम का दक्षिण अफ्रीकी धरती पर पहली सीरीज जीतने का 30 वर्षों से चला आ रहा इंतजार फिर बढ़ गया। मौजूदा सीरीज का पहला टेस्ट भारतीय टीम ने सेंचुरियन में इतिहास रचते हुए 113 रनों से जीता था। इस मैदान पर भारत की वह पहली जीत थी। लेकिन इसके बाद जोहानेसबर्ग में भारत को पहली बार पराजय का सामना भी करना पड़ा, जहां दक्षिण अफ्रीका ने सात विकेट से जीत दर्ज सीरीज को बराबरी पर ला खड़ा किया था।
South Africa win! 🔥
Bavuma and van der Dussen take them over the line!
A terrific victory for a young team – what a performance! 🙌
Watch #SAvIND live on https://t.co/CPDKNxpgZ3 (in select regions)#WTC23 | https://t.co/Wbb1FE2mW1 pic.twitter.com/uirBesoYdp
— ICC (@ICC) January 14, 2022
‘मैन ऑफ द मैच‘ पीटरसन ने जड़ा लगातार दूसरा पचासा
मेजबानों ने शुक्रवार को 2-101 (29.4 ओवर) से पारी आगे बढ़ाई तो ‘मैन ऑफ द मैच’ कीगन पीटरसन (82 रन, 113 गेंद, 189 मिनट, 10 चौके) ने फिर मोर्चा संभाला और
लेकिन पीटरसन के साथ तीसरे विकेट पर 54 रनों की भागीदारी करने वाले रेसी वान डेर डुसेन (नाबाद 41 रन, 95 गेंद, 151 मिनट, तीन चौके) ने टेम्बा बावुमा (नाबाद 32 रन, 58 गेंद, 70 मिनट, पांच चौके) के साथ मिलकर अटूट 57 रनों की साझेदारी से दल को मंजिल दिला दी।
South Africa’s brilliant series win has placed them nicely in the latest #WTC23 standings 📈 pic.twitter.com/SJkLtZVpUS
— ICC (@ICC) January 14, 2022
एक दिनी सीरीज का पहला मैच पर्ल में 19 जनवरी को खेला जाएगा
टेस्ट सीरीज के बाद अब दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की एक दिनी सीरीज खेली जाएगा, जिसके पहले दोनों मैच पर्ल में क्रमशः 19 व 21 जनवरी को खेले जाएंगे जबकि तीसरा व अंतिम एक दिनी केपटाउन में 23 जनवरी को होगा। दोनों टीमों के बीच पूर्व निर्धारित चार मैचों की टी20 सीरीज कोविड के चलते पहले ही रद की जा चुकी है।