Site icon hindi.revoi.in

केपटाउन टेस्ट में भारत की सात विकेट से पराजय, दक्षिण अफ्रीका ने 2-1 से जीती सीरीज

Social Share

केपटाउन, 14 जनवरी। न्यूलैंड्स ग्राउंड पर कमजोर लक्ष्य का बचाव करने उतरी टीम इंडिया के गेंदबाज आशंकाओं के अनुरूप चौथे दिन कोई करिश्मा नहीं कर सके और मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने तीसरा व अंतिम टेस्ट सात विकेट से जीतने के साथ ही सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका केपटाउन टेस्ट का स्कोर कार्ड

गौरतलब है कि तेज गेंदबाजों के वर्चस्व वाले टेस्ट में टीम इंडिया ने पहली पारी में 223 रन बनाए थे। जवाब में मेजबान दल 210 रन ही बना सका और 13 रनों की लीड खा बैठा था। इसके बाद टीम इंडिया दूसरी पारी में 198 रनों पर ही सीमित हुई तो प्रोटियाज को महज 212 रनों का लक्ष्य मिला था, जो उन्होंने लंच के तनिक बाद 63.3 ओवरों में तीन विकेट पर ही हासिल कर लिया।

दक्षिण अफ्रीकी धरती पर 30 वर्षों में एक भी सीरीज नहीं जीत सका है भारत

इस प्रकार भारतीय टीम का दक्षिण अफ्रीकी धरती पर पहली सीरीज जीतने का 30 वर्षों से चला आ रहा इंतजार फिर बढ़ गया। मौजूदा सीरीज का पहला टेस्ट भारतीय टीम ने सेंचुरियन में इतिहास रचते हुए 113 रनों से जीता था। इस मैदान पर भारत की वह पहली जीत थी। लेकिन इसके बाद जोहानेसबर्ग में भारत को पहली बार पराजय का सामना भी करना पड़ा, जहां दक्षिण अफ्रीका ने सात विकेट से जीत दर्ज सीरीज को बराबरी पर ला खड़ा किया था।

मैन ऑफ द मैच पीटरसन ने जड़ा लगातार दूसरा पचासा

मेजबानों ने शुक्रवार को 2-101 (29.4 ओवर) से पारी आगे बढ़ाई तो ‘मैन ऑफ द मैच’ कीगन पीटरसन (82 रन, 113 गेंद, 189 मिनट, 10 चौके) ने फिर मोर्चा संभाला और लगातार दूसरी अर्धशतकीय पारी खेलकर दल की जीत में अहम भूमिका निभाई। पिछली शाम के अपने निजी स्कोर 48 से आगे बढ़े पीटरसन हालांकि लंच (3-171, 55 ओवर) से तनिक पहले 155 के योग पर शार्दुल ठाकुर के शिकार बन गए।

लेकिन पीटरसन के साथ तीसरे विकेट पर 54 रनों की भागीदारी करने वाले रेसी वान डेर डुसेन (नाबाद 41 रन, 95 गेंद, 151 मिनट, तीन चौके) ने टेम्बा बावुमा (नाबाद 32 रन, 58 गेंद, 70 मिनट, पांच चौके) के साथ मिलकर अटूट 57 रनों की साझेदारी से दल को मंजिल दिला दी।

एक दिनी सीरीज का पहला मैच पर्ल में 19 जनवरी को खेला जाएगा

टेस्ट सीरीज के बाद अब दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की एक दिनी सीरीज खेली जाएगा, जिसके पहले दोनों मैच पर्ल में क्रमशः 19 व 21 जनवरी को खेले जाएंगे जबकि तीसरा व अंतिम एक दिनी केपटाउन में 23 जनवरी को होगा। दोनों टीमों के बीच पूर्व निर्धारित चार मैचों की टी20 सीरीज कोविड के चलते पहले ही रद की जा चुकी है।

Exit mobile version