पोर्ट ऑफ स्पेन, 23 जुलाई। क्वींस पार्क ओवल में शुरुआती तीन दिनों के मुकाबले बारिश से बाधित रविवार का दिन काफी घटना प्रधान रहा। इस दौरान बल्लेबाजी में नाटकीय बिखराव के बीच वेस्टइंडीज की पहली पारी 255 रनों पर सिमटने के साथ मेहमानों को 183 रनों की बढ़त दे बैठी।
Innings Break!#TeamIndia declare at 181/2, securing a 364-run lead! 👌 👌
5⃣7⃣ for captain @ImRo45
5⃣2⃣* for @ishankishan51, who scored his maiden Test fiftyScorecard ▶️ https://t.co/d6oETzoH1Z#WIvIND pic.twitter.com/P0RtYIVV9W
— BCCI (@BCCI) July 23, 2023
इसके बाद टीम इंडिया ने कप्तान रोहित शर्मा (57 रन, 44 गेंद, तीन छक्के, पांच चौके) व ईशान किशन (नाबाद 52 रन, 34 गेंद, दो छक्के, चार चौके) के त्वरित पचासों की मदद से सिर्फ 24 ओवरों में दो विकेट पर 181 रन ठोकते हुए अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी और द्वितीय टेस्ट में मेजबानों के सामने लगभग चार सत्रों में जीत के लिए 365 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रख दिया। कठिन लक्ष्य का पीछा करते हुए विंडीज ने अंतिम समाचार मिलने तक 15 ओवरों मे बिना क्षति 29 रन बनाए थे।
मो. सिराज ने विंडीज की पहली पारी में झटके पांच विकेट
प्रथम सत्र में कद्दावर पेसर मो. सिराज (5-60) की अगुआई में भारतीय गेंदबाज इस कदर चढ़ बैठे कि पांच विकेट पर 229 रनों से आगे बढ़ी वेस्टइंडीज की पहली पारी सिर्फ 46 गेंदों के भीतर 26 रनों की वृद्धि पर सिमट गई। पूर्वाह्न खेल शुरू हुआ तो एलिक अथानाज 37 और जेसन होल्डर 11 पर खेल रहे थे। लेकिन प्रथम प्रवेशी मुकेश कुमार (2-48) ने पहले ही ओवर में अथानाज (37 रन, 115 गेंद, तीन चौके) को पगबाधा कर गेट खोला और उसके बाद सिराज होल्डर (15) सहित बचे चार बल्लेबाजों को जीम लिया।
It's pouring here in Trinidad! 🌧️
While we wait for sunshine, let's throw some light on a couple of stats from today!
Captain @ImRo45 registered his Fastest Test Fifty (in 3⃣5⃣ balls) 🔝@mdsirajofficial registered his best-ever Test-match figures (5⃣/6⃣0⃣) 👏
Scorecard ▶️… pic.twitter.com/sSoKQTzWKg
— BCCI (@BCCI) July 23, 2023
रोहित और यशस्वी ने 71 गेंदों पर ठोके 98 रन
पहली पारी में विराट कोहली के शतकीय प्रहार से 438 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा करने वाले भारत ने समय की महत्ता को ध्यान में रखते हुए अपनी दूसरी पारी को तेज शुरुआत दी। इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि सीरीज में लगातार दूसरा पचासा जड़ने वाले रोहित व यशस्वी जायसवाल (38 रन, 30 गेंद, एक छक्का, चार चौके) ने एक दिनी अंदाज दिखाते हुए सिर्फ 71 गेंदों पर 98 रनों की साझेदारी कर दी।
हालांकि दोनों लगातार ओवरों में चलते बने (2-102)। भारत का स्कोर 15 ओवरों में 118 रन था, तभी बारिश आ धमकी और लंच जल्दी लेने के साथ दूसरे सत्र का भी पूरा खेल धुल गया। उस समय शुभमन गिल 10 व ईशान किशन आठ रन बनाकर खेल रहे थे।
ईशान किशन ने जड़ा पहला अर्धशतक
नम मौसम के बीच चाय भी जल्दी ले ली गई। इसके बाद लगभग सवा तीन घंटे का अंतिम सत्र शुरू हुआ तो ईशान किशन ने न सिर्फ पहला टेस्ट अर्धशतक पूरा किया वरन शुभमन गिल (नाबाद 29 रन, 37 गेंद, एक चौका) के साथ 68 गेंदों पर 79 रनों की अटूट साझेदारी कर दी। यहीं कप्तान रोहित शर्मा ने पारी घोषित कर दी और वेस्टइंडीज के सामने कठिन लक्ष्य रख दिया।