Site icon hindi.revoi.in

द्वितीय टेस्ट : भारत ने वेस्टइंडीज के सम्मुख रखा 365 रनों का लक्ष्य, दूसरी पारी में रोहित व ईशान किशन के पचासे

Social Share

पोर्ट ऑफ स्पेन, 23 जुलाई। क्वींस पार्क ओवल में शुरुआती तीन दिनों के मुकाबले बारिश से बाधित रविवार का दिन काफी घटना प्रधान रहा। इस दौरान बल्लेबाजी में नाटकीय बिखराव के बीच वेस्टइंडीज की पहली पारी 255 रनों पर सिमटने के साथ मेहमानों को 183 रनों की बढ़त दे बैठी।

इसके बाद टीम इंडिया ने कप्तान रोहित शर्मा (57 रन, 44 गेंद, तीन छक्के, पांच चौके) व ईशान किशन (नाबाद 52 रन, 34 गेंद, दो छक्के, चार चौके) के त्वरित पचासों की मदद से सिर्फ 24 ओवरों में दो विकेट पर 181 रन ठोकते हुए अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी और द्वितीय टेस्ट में मेजबानों के सामने लगभग चार सत्रों में जीत के लिए 365 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रख दिया। कठिन लक्ष्य का पीछा करते हुए विंडीज ने अंतिम समाचार मिलने तक 15 ओवरों मे बिना क्षति 29 रन बनाए थे।

मो. सिराज ने विंडीज की पहली पारी में झटके पांच विकेट

प्रथम सत्र में कद्दावर पेसर मो. सिराज (5-60) की अगुआई में भारतीय गेंदबाज इस कदर चढ़ बैठे कि पांच विकेट पर 229 रनों से आगे बढ़ी वेस्टइंडीज की पहली पारी सिर्फ 46 गेंदों के भीतर 26 रनों की वृद्धि पर सिमट गई। पूर्वाह्न खेल शुरू हुआ तो एलिक अथानाज 37 और जेसन होल्डर 11 पर खेल रहे थे। लेकिन प्रथम प्रवेशी मुकेश कुमार (2-48) ने पहले ही ओवर में अथानाज (37 रन, 115 गेंद, तीन चौके) को पगबाधा कर गेट खोला और उसके बाद सिराज होल्डर (15) सहित बचे चार बल्लेबाजों को जीम लिया।

रोहित और यशस्वी ने 71 गेंदों पर ठोके 98 रन

पहली पारी में विराट कोहली के शतकीय प्रहार से 438 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा करने वाले भारत ने समय की महत्ता को ध्यान में रखते हुए अपनी दूसरी पारी को तेज शुरुआत दी। इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि सीरीज में लगातार दूसरा पचासा जड़ने वाले रोहित व यशस्वी जायसवाल (38 रन, 30 गेंद, एक छक्का, चार चौके) ने एक दिनी अंदाज दिखाते हुए सिर्फ 71 गेंदों पर 98 रनों की साझेदारी कर दी।

स्कोर कार्ड

हालांकि दोनों लगातार ओवरों में चलते बने (2-102)। भारत का स्कोर 15 ओवरों में 118 रन था, तभी बारिश आ धमकी और लंच जल्दी लेने के साथ दूसरे सत्र का भी पूरा खेल धुल गया। उस समय शुभमन गिल 10 व ईशान किशन आठ रन बनाकर खेल रहे थे।

ईशान किशन ने जड़ा पहला अर्धशतक

नम मौसम के बीच चाय भी जल्दी ले ली गई। इसके बाद लगभग सवा तीन घंटे का अंतिम सत्र शुरू हुआ तो ईशान किशन ने न सिर्फ पहला टेस्ट अर्धशतक पूरा किया वरन शुभमन गिल (नाबाद 29 रन, 37 गेंद, एक चौका) के साथ 68 गेंदों पर 79 रनों की अटूट साझेदारी कर दी। यहीं कप्तान रोहित शर्मा ने पारी घोषित कर दी और वेस्टइंडीज के सामने कठिन लक्ष्य रख दिया।

Exit mobile version