Site icon hindi.revoi.in

भारत ने C-17 विमान से फलस्तीन को भेजी मदद, मिस्र ने मानवीय मदद के लिए खोला राफाह बॉर्डर

Social Share

नई दिल्ली, 22 अक्टूबर। इजराइल बनाम गाजा युद्ध के बीच भारत ने फलस्तीन को मदद भेजी है। गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से इंडियन एयरफोर्स के C-17 विमान से यह राहत सामग्री भेजी गई, जिसमें वो सभी जरुरतमंद चीजें शामिल हैं, जिसका इस्तेमाल रोजाना के आधार पर सभी करते हैं।

गाजा भेजी गई 6.5 टन चिकित्सा सहायता और 32 टन आपदा राहत सामग्री

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कहा कि भारत फलस्तीन के लोगों के लिए मदद भेज रहा है। सहायता में भारत से 6.5 टन चिकित्सा सहायता और 32 टन आपदा राहत सामग्री गाजा को दी गई हैं। मिस्र के एल-अरिश हवाई अड्डे के लिए रवाना हुए विमान में दवाएं, स्लीपिंग बैग, तिरपाल, तंबू, स्वच्छता सुविधाएं और पानी को शुद्ध करने वाली टैबलेट समेत कई जरुरतमंद वस्तुएं शामिल हैं।

पीएम मोदी ने फलस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास से बात की थी

उल्लेखनीय है कि तीन दिन पूर्व गत 19 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फलस्तीनी प्राधिकरण के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से बात भी की थी। उन्होंने गाजा अस्पताल में बमबारी से हुई नागरिकों की मौत पर संवेदना व्यक्त की और फलस्तीनी राष्ट्रपति को भरोसा दिलाया कि भारत की तरफ से फलस्तीन को मानवीय सहायता भेजी जाती रहेगी। इसके अलावा उन्होंने इजराइल-फलस्तीन मुद्दे पर भारत की लंबे समय से चली आ रही सैद्धांतिक स्थिति को दोहराया था।

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो गाजा में मानवीय मदद पहुंचाने के लिए मिस्र की तरफ से राफाह बॉर्डर खोला दिया गया है। मिस्र रेड क्रिसेंट के एक अधिकारी ने बताया कि मिस्र से युद्धग्रस्त गाजा में मानवीय सहायता ले जाने वाले ट्रक शनिवार को राफाह बॉर्डर से गुजरने शुरू हो गए।

लंबी बातचीत के बाद दो हफ्ते में पहली बार खोला गया राफाह क्रॉसिंग प्वॉइंट

इसके साथ ही अमेरिका, इजराइल, मिस्र और संयुक्त राष्ट्र की बातचीत के बाद, मिस्र और गाजा के बीच राफाह क्रॉसिंग प्वॉइंट को आखिरकार दो हफ्ते में पहली बार शनिवार को मदद के लिए खोला गया। अमेरिका की मध्यस्थता में हुए समझौते के आधार पर शनिवार को मिस्र के रेड क्रिसेंट से फलस्तीनी रेड क्रिसेंट संगठन तक मदद पहुंचाने के लिए सिर्फ 20 ट्रकों को ही राफाह बॉर्डर पार करने की अनुमति दी गई।

Exit mobile version