बुलावायो, 24 जनवरी। पेसरद्वय आरएस अम्बरीष (4-29) व हेनिल पटेल (3-23) की मारक गेंदबाजी के बाद कप्तान आयुष म्हात्रे की विस्फोटक अर्धशतकीय पारी (53 रन, 27 गेंद, छह छक्के, दो चौके) से भारत का काम आसान हो गया, जिसने शनिवार को यहां ICC अंडर-19 विश्व कप के बारिश बाधित ग्रुप मैच में न्यूजीलैंड को डकवर्थ लुईस (DLS) पद्धति से सात विकेट की करारी शिकस्त दे दी।
Dominant India cruise past New Zealand to stay unbeaten in the #U19WorldCup 🔥
📝: https://t.co/P2bDRa8JBB pic.twitter.com/M7KiHnIkwy
— ICC (@ICC) January 24, 2026
अम्बरीष व हेनिल की मारक गेंदबाजी के बाद म्हात्रे का विस्फोटक पचासा
क्वींस स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में बारिश से व्यवधान के बीच 37-37 ओवरों के इस मैच में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य न्यूजीलैंड टीम ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अम्बरीश व हेनिल और उनके साथी गेंदबाजों के समक्ष 36.2 ओवरों में 135 रनों पर बिखर गई। भारत ने संशोधित लक्ष्य 130 रनों का पीछा करते हुए महज 13.3 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की और छह अंकों के साथ ग्रुप-बी में शीर्ष स्थान हासिल किया।
For his match-winning spell of 4⃣/2⃣9⃣, Ambrish R.S. is named the Player of the Match as India U19 win by 7⃣ wickets (DLS method) against New Zealand U19 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/tsYh3Rm1eV #U19WorldCup pic.twitter.com/0GqzugTIx0
— BCCI (@BCCI) January 24, 2026
प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष तीन टीमों को सुपर सिक्स में प्रवेश
16 टीमों की प्रारंभिक लीग के समापन के साथ ही सुपर सिक्स की लाइनअप भी तय हो गई, जिसमें चारों ग्रुपों की शीर्ष तीन-तीन टीमों को जगह दी गई है। ग्रुप ए व डी की शीर्ष तीन-तीन टीमों को सुपर सिक्स के ग्रुप एक में रखा गया है जबकि ग्रुप बी व ग्रुप सी की शीर्ष तीन-तीन टीमों को सुपर सिक्स के ग्रुप दो में जगह दी गई है।
भारत के ग्रुप बी से बांग्लादेश व न्यूजीलैंड भी सुपर सिक्स में
प्रारंभिक ग्रुप बी में शीर्षस्थ भारत (B1) के बाद बांग्लादेश (B2) व न्यूजीलैंड (B3) हैं। वहीं ग्रुप सी में इंग्लैंड (C1), पाकिस्तान (C2) व जिम्बाब्वे (C3) है। टूर्नामेंट के नियमानुसार सुपर सिक्स की प्रत्येक टीम के पास अपने साथ की दो अन्य टीमों के खिलाफ प्रारंभिक लीग में अर्जित अंकों का लाभ रहेगा और सुपर सिक्स में प्रत्येक टीम दो मैच खेलेगी।
The Indian juggernaut rolls on at the #U19WorldCup with a thumping win over New Zealand 🔥
Watch Highlights 🎦👇https://t.co/CNvgopxUSh
— ICC (@ICC) January 24, 2026
सुपर सिक्स में भारत की पाकिस्तान से एक फरवरी को मुलाकात तय
इस लिहाज से देखें तो भारत सुपर सिक्स में उतरेगा तो उसके पास चार अंकों का लाभ रहेगा। इसी क्रम में एक ग्रुप की शीर्षस्थ टीम दूसरे ग्रुप की दूसरे व तीसरे स्थान की टीमों से खेलेगी। उस हिसाब से देखें भारत का पहला मैच जिम्बाब्वे से 27 जनवरी को बुलावायो से होगा जबकि पाकिस्तान से उसकी टक्कर एक फरवरी को बुलावायो में ही होगी।
खैर, मुकाबले की बात करें तो न्यूजीलैंड ने 22 रनों पर पांच विकेट गंवा दिए थे, जिसके बाद बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा। मैच दोबारा शुरू होने पर इसे 37-37 ओवरों का कर दिया गया। भारतीय गेंदबाजों के निरंतर प्रहार के चलते 69 रनों पर सात विकेट गंवाने के बाद कीवी पारी 135 रनों तक पहुंच सकी। न्यूजीलैंड की ओर से आठवें क्रम पर बल्लेबाजी करने उतरे कैलम सैमसन (37 रन) सर्वोच्च स्कोरर रहे। उनके अलावा सेल्विन संजय (28) और जैकब कॉटर (23) 20 का आंकड़ा पार कर सके।
सूर्यवंशी व म्हात्रे के बीच 76 रनों की मजबूत साझेदारी
भारत की शुरुआत भी खराब रही, जब एरोन जॉर्ज (सात रन) दूसरे ओवर में 11 के योग पर आउट हो गए। लेकिन इसके बाद वैभव सूर्यवंशी (40 रन, 23 गेंद, दो चौके, तीन छक्के) और कप्तान म्हात्रे ने दूसरे विकेट के लिए 76 रनों की मजबूत साझेदारी कर पारी संभाल दी।
सूर्यवंशी और म्हात्रे ने 150 से अधिक के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। हालांकि सूर्यवंशी अर्धशतक से चूक गए। लेकिन म्हात्रे ने शानदार अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद विहान मल्होत्रा (नाबाद 17 रन, 13 गेंद, दो चौके) और वेदांत त्रिवेदी (नाबाद 13 रन, 12 गेंद, एक चौका) ने 14वें ओवर के मध्य में ही भारत को मंजिल दिला दी।

