Site icon hindi.revoi.in

टी20 सीरीज : भारत की लगातार दूसरी हार, कटक में दक्षिण अफ्रीका 4 विकेट से विजयी

Social Share

कटक, 12 जून। टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में लगातार दूसरी पराजय का सामना करना पड़ा, जब टेम्बा बावुमा की अगुआई में उतरे प्रोटियाज ने रविवार को यहां बाराबती स्टेडियम में खेले गए दूसरे मुकाबले में भी ऋषभ पंत एंड कम्पनी को चार विकेट से शिकस्त देने के साथ पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली।

हेनरिक क्लासेन ने जमाया करिअर बेस्ट अर्धशतकीय प्रहार

सिक्के की उछाल गंवाने के बाद भारतीय टीम छह विकेट पर 148 रनों तक ही पहुंच सकी थी। जवाबी काररवाई में हेनरिक क्लासेन के करिअर बेस्ट अर्धशतक (81 रन, 46 गेंद, पांच छक्के, सात चौके) की मदद से मेहमानों ने 18.2 ओवरों में छह विकेट पर 149 रन बना लिए। सीरीज का तीसरा मैच विशाखापत्तनम में 14 जून को खेला जाएगा।

क्लासेन की दो अर्धशतकीय पारियां बनीं निर्णायक

आसान लक्ष्य के सामने हालांकि दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत गड़बड़ रही और भुवनेश्वर कुमार (4-13) ने 29 रनों पर ही तीन विकेट गिरा दिए थे। लेकिन पारी की शुरुआत करने उतरे कप्तान टेम्बा बावुमा (35 रन, 30 गेंद, एक छक्का, चार चौके) व ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ क्लासेन ने 41 गेंदों पर 64 रनों की भागीदारी से गाड़ी पटरी पर लौटा दी।

बावुमा के लौटने के बाद डेविड मिलर (नाबाद 20 रन, 15 गेंद, एक छक्का, एक चौका) ने क्लासेन का भरपूर साथ निभाया और 28 गेंदों पर 51 रनों की भागीदारी के बीच टीम जीत के एकदम करीब पहुंच गई। हालांकि क्लासेन अंत तक नहीं टिके, लेकिन मिलर ने जीत की औपचारिकता पूरी कर दी।

किशन, अय्यर और कार्तिक की कोशिशें नाकाफी रहीं

इसके पूर्व भारतीय पारी में ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ (1) के पहले ही ओवर में लौटने के बाद ईशान किशन (34 रन, 21 गेंद, तीन छक्के, दो चौके) व श्रेयस अय्यर (40 रन, 35 गेंद, दो छक्के, दो चौके) ने 45 रनों की साझेदारी से मोर्चा संभाला।

लेकिन पंत (5), हार्दिक पांड्या (9) व अक्षर पटेल (10) नहीं चल सके और अंत में दिनेश कार्तिक (नाबाद 30 रन, 21 गेंद, दो छक्के, दो चौके) व हर्षल पटेल (नाबाद 12 रन, नौ गेंद, दो चौके) की कोशिशों के बावजूद टीम 150 तक भी नहीं पहुंच सकी। एनरिक नोर्किया ने 36 रन देकर दो विकेट लिए।

स्कोर कार्ड

गौरतलब है कि रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय टीम ने लगातार 12 टी20 मैच जीतकर अफगानिस्तान के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली थी और इस सीरीज का पहला मैच जीतकर वह नया विश्व रिकॉर्ड बनाने की दहलीज पर खड़ी थी। फिलहाल रोहित को जहां इस सीरीज के लिए विश्राम दिया गया था वहीं उनकी जगह कप्तान नियुक्त केएल राहुल को सिरीज की शुरुआत की पूर्व संध्या पर चोट के चलते हटना पड़ा। इसका नतीजा यह हुआ कि ऋषभ पंत को पहली बार राष्ट्रीय टीम की कप्तानी सौंपी गई और कम से कम पहले दो मैचों में यह प्रयोग असफल साबित हुआ है।

Exit mobile version