Site icon hindi.revoi.in

महिला एशिया कप : भारत ने पहली बार बनाया 200+ स्कोर, यूएई पर आसान जीत से सेमीफाइनल में प्रवेश तय

Social Share

दाम्बुला, 21 जुलाई। गत चैम्पियन भारत ने कप्तान हरमनप्रीत कौर (66 रन, 47 गेंद, एक छक्का, सात चौके) और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष (नाबाद 64 रन, 29 गेंद, एक छक्का, 12 चौके) के आक्रामक अर्धशतकीय प्रहारों से न सिर्फ टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में पहली बार 200 रनों से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया वरन गेंदबाजों की कसावट के सहारे रविवार को यहां महिला एशिया कप टी20 क्रिकेट मैच में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को 78 रनों से आसान शिकस्त दे दी और ग्रुप ए में लगातार दूसरी जीत से सेमीफाइनल में प्रवेश लगभग सुनिश्चित कर लिया।

हरमनप्रीत एंड कम्पनी ने बनाया एशिया कप का रिकॉर्ड स्कोर

रणगिरि दाम्बुला इंटरनेशनल स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य भारत ने हरमनप्रीत ऋचा व ओपनर शेफाली वर्मा (37 रन, 18 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) के तेज प्रहारों से पांच विकेट पर 201 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जो एशिया कप का रिकॉर्ड स्कोर भी है। जवाबी काररवाई यूएई की टीम 20 ओवरों में सात विकेट पर 123 रनों तक पहुंच सकी।

अंतिम लीग मैच में मंगलवार को नेपाल से होगी मुलाकात

उल्लेखनीय है कि सात बार के चैम्पियन भारत ने अपने पहले ग्रुप मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को सात विकेट से हराया था और अब लगातार दूसरी जीत से सेमीफाइनल में प्रवेश से एक कदम दूर है। वहीं लगातार दूसरी पराजय से यूएई की चुनौती समाप्त हो गई। भारत ग्रुप ए में चार अंक लेकर शीर्ष स्थान पर है और उसका नेट रन रेट +3.298 है। अपने तीसरे और अंतिम ग्रुप मैच में उसकी मंगलवार को नेपाल से मुलाकात होगी।

स्कोर कार्ड

अपने पहले मैच में कमजोर रैंकिंग वाले नेपाल से भी मात खाने वाले यूएई के लिए कप्तान ईशा ओजा (38 रन, 36 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) और कविशा एगोडगे (नाबाद 40 रन, 32 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) भी भारतीय गेंदबाजों के सामने कुछ दम दिखा सकीं।

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में तीन शिकार करने वाली ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा ने 23 रन देकर दो विकेट लिए जबकि रेणुका सिंह, चोटिल श्रेयंका पाटिल की जगह अंतिम एकादश में शामिल तनुजा कंवर, पूजा वस्त्राकर व राधा यादव को एक-एक सफलता मिली।

हरमनप्रीत ने जेमिमा संग 39 गेंदों पर जोड़े 54 रन

इसके पूर्व भारत ने तेज शुरुआत की, लेकिन पॉवरप्ले (56) के अंदर शेफाली, स्मृति मंधाना (13 रन, नौ गेंद, एक छक्का, एक चौका) व दयालन हेमलता (2) लौट गईं (3-52)। फिलहाल 35 वर्षीया कप्तान हरमनप्रीत ने क्रीज पर उतरते ही रफ्तार पकड़ ली। उन्होंने जेमिमा रॉड्रिग्स (14 रन) के साथ 39 गेंदों पर 54 रन जोड़े।

कौर व ऋचा के बीच 45 गेंदों पर 75 रनों की साझेदारी

पारी के 12वें ओवर में कविशा (2-36) ने जेमिमा को अपना दूसरा शिकार बनाया तो टी20 अंतरराष्ट्रीय में 12वां और कप्तान के तौर पर 11वां पचासा जड़ने वाली हरमनप्रीत को ऋचा का अच्छा साथ मिल गया। इन दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 45 गेंदों पर 75 रनों की साझेदारी आ गई।

ऋचा ने अंतिम ओवर में जड़े लगातार 5 चौके

देखा जाए तो ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ ऋचा ने ‘फिनिशर’ की भूमिका अच्छी तरह निभाई और पारी के अंतिम ओवर में हीना होतचंदानी की पहली गेंद पर हरमनप्रीत के लौटने के बाद अगली पांच गेंदों पर पांच चौके जड़ने के साथ टी20 में न सिर्फ अपना पहला अर्धशतक पूरा किया वरन अपनी टीम को टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में पहली बार 200 प्लस का स्कोर प्रदान कर दिया।

पाकिस्तानी महिलाओं की पहली जीत, नेपाल को दी पटखनी

इस बीच पाकिस्तानी महिलाओं ने दिन के दूसरे मैच में नेपाल को 49 गेंदों के शेष रहते नेपाल को नौ विकेट से हराया और दो मैचों में पहली जीत से स्वयं को सेमीफाइनल की दौड़ में कायम रखा। नेपाल के छह विकेट पर 108 रनों के जवाब में पाकिस्तान ने 11.5 ओवरों में एक विकेट पर 110 रन बना लिए। अब पाकिस्तान व नेपाल के दो-दो मैचों से एक-एक अंक हैं, लेकिन पाकिस्तानी टीम बेहतर नेट रन रेट के सहारे शीर्षस्थ भारत के बाद दूसरे स्थान पर है।

Exit mobile version