Site icon hindi.revoi.in

भारत ने कहा – चीन का भड़काऊ रवैया और सीमा पर सैनिकों की तैनाती पूर्वी लद्दाख में शांति के प्रति गंभीर खतरा

Social Share

नई दिल्ली, 1 अक्टूबर। भारत ने कहा है कि चीन के भड़काऊ रवैये, सीमा पर सैनिकों की बड़ी संख्‍या में तैनाती और सीमा की यथास्थिति में बदलाव की उसकी एकतरफा कोशिशों से पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर शांति के प्रति गंभीर खतरा पैदा हो गया है।

विदेश मंत्रालय ने निराधार तथ्‍यों पर आधारित चीन के बयानों को खारिज किया

विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता अरिंदम बागची ने सीमा की स्थिति के बारे में चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता की हालिया टिप्‍पणी से संबंधित मीडिया के प्रश्‍नों के जवाब में यह बात कही। उन्होंने कहा कि भारत निराधार तथ्‍यों पर आधारित ऐसे बयानों को खारिज करता है।

भारत को भी इन क्षेत्रों में सैनिकों की जवाबी तैनाती करनी पड़ी

अरिंदम बागची ने कहा कि सीमा क्षेत्र में बड़ी संख्‍या में चीन के सैनिकों की तैनाती और हथियारों का जमावड़ा जारी है। उन्होंने कहा कि चीन की काररवाई के जवाब में ही भारतीय सेना को भी यह सुनिश्चित करने के लिए इन क्षेत्रों में जवाबी तैनाती करनी पड़ी कि भारतीय सीमा की स्थिति पूरी तरह सुरक्षित रहे।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि भारत को इस बात की उम्‍मीद है कि चीन द्विपक्षीय समझौतों और मानकों का पूरी तरह पालन करते हुए पूर्वी लद्दाख में वास्‍तविक नियंत्रण रेखा के अनसुलझे मुद्दों का शीघ्र समाधान करने की दिशा में काम करेगा।

Exit mobile version