Site icon hindi.revoi.in

भारत ने कहा – अरुणाचल प्रदेश हमेशा ही भारत का अभिन्‍न अंग रहा है और रहेगा

Social Share

नई दिल्ली, 6 जनवरी। भारत सरकार ने फिर कहा है कि अरुणाचल प्रदेश हमेशा भारत का अभिन्‍न अंग रहा है और आगे भी रहेगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को कहा कि अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों का नाम बदलने जैसी हरकतों में शामिल होने की बजाय, भारत-चीन सीमा क्षेत्र वास्‍तविक नियंत्रण रेखा के पश्चिमी क्षेत्र में बकाया मुद्दों को हल करने के लिए भारत के साथ चीन रचनात्मक रूप से कार्य करेगा।

चीन पैंगोंग झील पर वर्षों से अवैध कब्जे वाले इलाकों में पुल का निर्माण कर रहा

पैंगोंग झील पर चीन के एक पुल निर्माण की खबर पर बागची ने कहा कि भारत सरकार इस पर कड़ी निगरानी रख रही है। उन्होंने कहा कि इस पुल का निर्माण उन इलाकों में किया जा रहा है, जो करीब 60 वर्ष से चीन के अवैध कब्जे में हैं। उन्होंने कहा कि सरकार, भारत के हितों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठा रही है।

भारतीय सांसदों को एक कार्यक्रम में भाग लेने के बारे में चीनी दूतावास द्वारा लिखे गए एक पत्र के विषय में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि पत्र का सार, स्वर और शब्द अनुचित हैं। उन्होंने कहा कि चीन को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है और भारतीय सांसद जनता के प्रतिनिधि के रूप में अपनी मान्यताओं के अनुसार गतिविधियां करते हैं।

Exit mobile version