दुबई, 23 अगस्त। भारत और पाकिस्तान आईसीसी एक दिनी टीम रैंकिंग में तनिक और मजबूती हासिल कर ली है। टीम इंडिया 111 रेटिंग अंकों के साथ तीसरे स्थान पर बरकरार है जबकि पाकिस्तान चौथे स्थान पर 107 रेटिंग अंकों के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गया है।
भारतीय टीम ने सोमवार को हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की एक दिनी सीरीज जहां 3-0 से जीती वहीं पाकिस्तान ने भी नीदरलैंड्स को 3-0 से हराया। न्यूजीलैंड 124 रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष पर है। उसने वेस्टइंडीज को 2-1 से हराया जबकि इंग्लैंड 119 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।
Check out the latest ICC ODI rankings released by ICC!! 🔥
Content Source @ICC
For more sports news please visit https://t.co/pjYGKBBHT6#Cricket #ICCRankings #ODIcricket #India #Pakistan #IndvsPak pic.twitter.com/2Nu8YNX6mp
— Wolf777News (@Wolf777news) August 23, 2022
भारत अब अक्टूबर में दक्षिण अफ्रीका से 3 मैचों की सीरीज खेलेगा
भारत को अब छह अक्टूबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है जबकि पाकिस्तान इस वर्षांत ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के बाद एक ही वनडे खेलेगा।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार मिली तो शीर्ष स्थान गंवा सकता है न्यूजीलैंड
वहीं न्यूजीलैंड टीम अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया से हारने पर उसे इंग्लैंड के हाथों शीर्ष स्थान गंवाना पड़ सकता है। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया जीतता है तो पाकिस्तान की जगह चौथे स्थान पर पहुंच सकता है।
बल्लेबाजी रैंकिंग में कोहली व रोहित पांचवें और छठे स्थान पर यथावत
इस बीच एक दिनी की व्यक्तिगत बल्लेबाजी रैकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है और दो भारतीय सितारे -विराट कोहली (767 रेटिंग अंक) व कप्तान रोहित शर्मा (763 रेटिंग अंक) क्रमशः पांचवें और छठे स्थान पर बने हुए हैं।
#BabarAzam stands first at #ICCRankings Men`s ODI Player Rankings pic.twitter.com/vdNhFcH3o7
— Sumaira Hadi (@SumairaHadi) August 23, 2022
पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम 891 रेटिंग अंक लेकर शीर्ष पर बरकरार हैं और उन्हीं के देशवासी इमाम-उल-हक (800 रेटिंग अंक) दूसरे स्थान पर स्थिर हैं जबकि दो दक्षिण अफ्रीकी रेसी वान डेर डुसेन (789 रेटिंग अंक) और क्विंटन डिकॉक (784 अंक) क्रमशः तीसरे व चौथे स्थान पर हैं।