लंदन, 6 सितम्बर। ‘मैन ऑफ द मैच’ शतकवीर रोहित शर्मा की अगुआई में बल्लेबाजों ने यदि दूसरी पारी में भारत को लड़ने लायक स्कोर दिया तो जरूरत के वक्त गेंदबाज भी अग्नि परीक्षा में खरे उतरे और टीम इंडिया ने यहां केनिंगटन ओवल में इग्लैंड को चतुर्थ टेस्ट में 157 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। इसके साथ ही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में कोहली एंड कम्पनी ने 2-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का पांचवां व अंतिम टेस्ट मैनचेस्टर में 10 सितम्बर से खेला जाएगा।
Tough situations build strong people. Onto the next one. #TeamIndia 🇮🇳💪 pic.twitter.com/fJx8A240MS
— Virat Kohli (@imVkohli) September 6, 2021
368 रनों के लक्ष्य के समक्ष अंग्रेज 210 रनों पर सिमटे
लेकिन शार्दूल ठाकुर ने 41वें ओवर में 100 के कुल योग पर रोरी बर्न्स (50 रन, पांच चौके) को ऋषभ पंत से कैच करा यह भागीदारी क्या तोड़ी कि लाइन ही लग गई। इस क्रम में 110 रनों के अंतराल पर सभी 10 बल्लेबाज लौट गए और चाय के तनिक बाद पूरी इंग्लिश टीम 92.2 ओवरों में 210 पर सीमित हो गई।
ओवल ग्राउंड पर भारत को 50 वर्षों बाद मिली जीत
भारतीय गेंदबाजों का जहां तक सवाल है तो मो. सिराज को छोड़ सभी ने विकेट लिए। इनमें सीरीज का पहला मैच खेल रहे उमेश यादव ने 60 रन खर्च कर अंतिम तीन विकेट लेकर इंग्लिश पारी समेटी तो शार्दूल, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा ने क्रमशः 22, 27 व 50 रन देकर आपस में छह विकेट बांटे। इसी क्रम में बुमराह भारत की ओर से सबसे कम 24 टेस्ट मैचों में 100 विकेट पूरे करने वाले गेंदबाज बन गए। उन्होंने पूर्व कप्तान कपिल देव को पीछे छोड़ा।
संक्षिप्त स्कोर : भारत 199 व 466 रन, इंग्लैंड 290 व 210 रन।