Site icon Revoi.in

एफआईएच हॉकी महिला जूनियर विश्व कप : भारत लगातार दूसरी जीत से अंतिम 8 में, जर्मनी को 2-1 से मात दी

Social Share

पोचेफस्ट्रूम (दक्षिण अफ्रीका), 3 अप्रैल। भारतीय महिला हॉकी टीम ने रविवार को यहां शक्तिशाली जर्मनी को 2-1 से चौंकाते हुए एफआईएच हॉकी महिला जूनियर विश्व कप में लगातार दूसरी जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में जगह सुनिश्चित कर ली।

पहले दिन वेल्स को 5-1 से दबोचा था

सलिमा टेटे की अगुआई में उतरी भारतीय टीम ने 24 घंटे पहले तीन टीमों के पूल डी के अपने पहले मैच में वेल्स को 5-1 से दबोच कर रख दिया था और अब जर्मनी पर धाकड़ जीत हासिल की।

लालरेमसियामी और मुमताज रहीं स्कोरर

लालरेमसियामी (दूसरे मिनट) और मुमताज खान (25वें मिनट) के दो पेनाल्टी कॉर्नर गोल भुनाकर भारत की जीत सुनिश्चित की। वहीं गोलकीपर बिचु देवी खारिबम ने बार के नीचे कई असाधारण बचाव किए। जर्मनी की ओर से एकमात्र गोल जूल ब्ल्यूएल ने 57वें मिनट में किया।

अंतिम लीग मैच में मलेशिया से टक्कर 5 अप्रैल को

भारतीय टीम दो मैचों में दो जीत के साथ पूल डी में शीर्ष पर है। जर्मनी दूसरे स्थान पर है। पूल से दो-दो टीमें नॉकआउट दौर के लिए क्वालीफाई करेंगी। 8 अप्रैल को खेले जाने वाले क्वार्टरफाइनल राउंड से पहले भारत 5 अप्रैल को मलेशिया के खिलाफ अपना अंतिम मैच खेलेगा। प्रतियोगिता के सेमीफाइनल 10 अप्रैल को खेले जाएंगे जबकि 12 अप्रैल को फाइनल मुकाबला होगा

गोलकीपर बिचु देवी ने एक पेनाल्टी स्ट्रोक भी बचाया

भारतीय गोलकीपर बिचु देवी खारिबम की जितनी प्रशंसा की जाए, कम होगी। उन्होंने न केवल कई मौकों पर जर्मनों को पेनाल्टी कॉर्नर पर मायूस किया बल्कि दूसरे क्वार्टर में जेट फ्लेशचुज के पेनाल्टी स्ट्रोक पर भी शानदार बचाव किया।

गौरतलब है कि भारतीय टीम ने चार बार इस जूनियर वैश्विक स्पर्धा में खेलने का हक पाया है और 2013 में कांस्य पदक के साथ उसने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था।टीम पिछले संस्करण के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी।