Site icon hindi.revoi.in

महिला एशिया कप क्रिकेट : थाईलैंड को 74 रनों से पस्त कर भारत फाइनल में

Social Share

सिलहट, 13 अक्टूबर। ओपनर शेफाली वर्मा के हरनफननौला प्रदर्शन व ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा की मारक गेंदबाजी के सहारे भारत ने गुरुवार को यहां पहले सेमीफाइनल में थाईलैंड को 74 रनों से पस्त कर महिला एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया।

सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य भारत ने शेफाली (42 रन, 37 गेंद, एक छक्का, पांच चौके), कप्तान हरमनप्रीत कौर (36 रन, 30 गेंद, चार चौके) व जेमिमा रोड्रिग्स (27 रन, 26 गेंद, तीन चौके) की उपयोगी पारियों से छह विकेट पर 148 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में थाई महिलाएं नौ विकेट पर 74 रनों तक पहुंच सकीं।

दीप्ति शर्मा व साथी गेंदबाजों ने थाईलैंड को 74 पर समेटा

चुनौतीपूर्ण लक्ष्य के सामने दीप्ति शर्मा (3-7) ने थाईलैंड की शुरुआत बिगाड़ दी। थाई टीम 13 ओवरों में चार विकेट खोकर सिर्फ 42 रन जोड़ सकी थी। सिर्फ कप्तान नारुमोल चेईवेई और नताया बूचाथम ही दहाई में पहुंच सकीं। दोनों ने 21-21 रन बनाए। दीप्ति के अलावा राजेश्वरी गायकवाड़ ने 10 पर दो विकेट लिए जबकि ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ शेफाली, रेणुका सिंह व स्नेह राणा को एक-एक सफलता मिली।

स्कोर कार्ड

भारतीय महिलाओं ने तीन दिन पूर्व अपने अंतिम लीग मैच में भी थाईलैंड को नौ विकेट से धराशाई किया था। उस मैच में थाई टीम 15.1 ओवरों में 37 रनों पर ही ढेर हो गई थी और मामूली लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने छह ओवरों में एक विकेट खोकर 40 रन बना लिए थे। भारत की अब पाकिस्तान बनाम श्रीलंका सेमीफाइनल की विजेता टीम के 15 अक्टूबर को खिताबी भिड़ंत होगी।

Exit mobile version