Site icon hindi.revoi.in

अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप : भारत लगातार तीसरी जीत से सुपर सिक्स में, स्कॉटलैंड को 83 रनों से हराया

Social Share

बेनोनी, 18 जनवरी। मन्नत कश्यप (4-12), अर्चना देवी सिंह (3-14) और सोनम यादव (2-1) के स्पिन त्रिगुट की मारक गेंदबाजी के सहारे भारत ने बुधवार को यहां शुरुआती अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप में स्कॉटलैंड को 83 रनों से हराया और लगातार तीसरी जीत से ग्रुप डी में सर्वोच्च स्थान पर रहते हुएसुपर सिक्स में प्रवेश कर लिया।

विलोमूर पार्क में पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाले भारत ने अपनी स्टार सलामी बल्लेबाज और कप्तान शेफाली वर्मा (1) को दूसरे ही ओवर में गंवाने के बाद गोंगाडी तृषा के अर्धशतक (57 रन, 51 गेंद) और विकेटकीपर ऋचा घोष (33 रन, 35 गेंद, तीन चौके) व श्वेता सहरावत की (नाबाद 31 रन, 10 गेंद, दो छक्के, चार चौके) की उपयोगी पारियों से चार विकेट पर 149 रनों का स्कोर खड़ा किया।

स्कॉटिश टीम 13.1 ओवरों में 66 रनों पर ही बिखर गई

जवाब में मन्नत, अर्चना देवी व सोनम के सामने स्कॉटिश टीम 13.1 ओवरों में 66 रनों पर ही बिखर गई। स्कॉटिश टीम की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी 24 रनों की हुई, जब ओपनरद्वय एल्सा लिस्टर (14 रन,14 गेंद, एक छक्का, एक चौका) व डार्सी कार्टर (24 रन, 22 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) क्रीज पर थीं। फिलहाल ये ही दो बल्लेबाज दहाई में पहुंच सकीं। 25 रनों की वृदधि पर टीम के अंतिम नौ बल्लेबाज पैवेलियन लौट गईं।

स्कोर कार्ड

भारत ग्रुप डी में सर्वाधिक छह अंक लेकर शीर्ष पर रहा। इससे पहले भारत ने दक्षिण अफ्रीका और संयुक्त अरब अमीरात को हराया था।

Exit mobile version