बेनोनी, 18 जनवरी। मन्नत कश्यप (4-12), अर्चना देवी सिंह (3-14) और सोनम यादव (2-1) के स्पिन त्रिगुट की मारक गेंदबाजी के सहारे भारत ने बुधवार को यहां शुरुआती अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप में स्कॉटलैंड को 83 रनों से हराया और लगातार तीसरी जीत से ग्रुप डी में सर्वोच्च स्थान पर रहते हुएसुपर सिक्स में प्रवेश कर लिया।
India make a clean sweep in Group D while South Africa and UAE also make it through 🙌
Full standings 👉 https://t.co/Y6IiC20Kl2#U19T20WorldCup pic.twitter.com/HYoFvEhvfH
— T20 World Cup (@T20WorldCup) January 18, 2023
विलोमूर पार्क में पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाले भारत ने अपनी स्टार सलामी बल्लेबाज और कप्तान शेफाली वर्मा (1) को दूसरे ही ओवर में गंवाने के बाद गोंगाडी तृषा के अर्धशतक (57 रन, 51 गेंद) और विकेटकीपर ऋचा घोष (33 रन, 35 गेंद, तीन चौके) व श्वेता सहरावत की (नाबाद 31 रन, 10 गेंद, दो छक्के, चार चौके) की उपयोगी पारियों से चार विकेट पर 149 रनों का स्कोर खड़ा किया।
A comprehensive 85-run victory over Scotland as #TeamIndia register their third win on the trot in the #U19T20WorldCup 🙌🏻
Mannat Kashyap receives the Player of the Match award for her economical four-wicket haul👏
Scorecard – https://t.co/943cEoHGQW #INDvSCO pic.twitter.com/fhJ1r9pECq
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 18, 2023
स्कॉटिश टीम 13.1 ओवरों में 66 रनों पर ही बिखर गई
जवाब में मन्नत, अर्चना देवी व सोनम के सामने स्कॉटिश टीम 13.1 ओवरों में 66 रनों पर ही बिखर गई। स्कॉटिश टीम की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी 24 रनों की हुई, जब ओपनरद्वय एल्सा लिस्टर (14 रन,14 गेंद, एक छक्का, एक चौका) व डार्सी कार्टर (24 रन, 22 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) क्रीज पर थीं। फिलहाल ये ही दो बल्लेबाज दहाई में पहुंच सकीं। 25 रनों की वृदधि पर टीम के अंतिम नौ बल्लेबाज पैवेलियन लौट गईं।
भारत ग्रुप डी में सर्वाधिक छह अंक लेकर शीर्ष पर रहा। इससे पहले भारत ने दक्षिण अफ्रीका और संयुक्त अरब अमीरात को हराया था।