ढाका, 17 दिसंबर। उप कप्तान हरमनप्रीत सिंह के दो गोलों की मदद से ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारत ने शुक्रवार को यहां अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 3-1 से हराकर एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी (एसीटी) पुरुष हॉकी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की।
उप कप्तान हरमनप्रीत ने ठोके 2 गोल
तीन-तीन बार विजेता टीमों के बीच मौलाना भसानी हॉकी स्टेडियम में हुई इस टक्कर में भारतीय टीम आधे समय तक 1-0 से आगे थी। विजेताओं के लिए हरमनप्रीत ने आठवें और 53वें मिनट में दो पेनाल्टी कार्नर को गोल में बदला जबकि टोक्यो ओलंपिक की टीम में जगह नहीं बना पाने वाले आकाशदीप ने 42वें मिनट में मैदानी गोल किया, जो उनका टूर्नामेंट में दूसरा गोल था। पाकिस्तान की तरफ से एकमात्र गोल जुनैद मंजूर ने 45वें मिनट में किया।
Harmanpreet Singh :
* we missed a lot of opportunities in the first 2 quarters and this is something to improve .
* Pakistan is good team and they played well ,#HeroACT2021 pic.twitter.com/DQiVU6SPlJ
— Asian Hockey Federation (@asia_hockey) December 17, 2021
दूसरी जीत के बाद 7 अंक लेकर भारत शीर्ष पर
भारत की यह टूर्नामेंट में दूसरी जीत थी। उससे इससे पहले बांग्लादेश को 9-0 से करारी शिकस्त दी थी जबकि दक्षिण कोरिया से उसका पहला मैच 2-2 की बराबरी पर छूटा था। इसके साथ ही भारत के तीन मैचों में सात अंक हो गए हैं। पांच टीमों की राउंड रॉबिन लीग में अब रविवार को भारत के सामने जापान होगा।
Highlights from our splendid win over Pakistan in 📸! 😍#IndiaKaGame #HeroACT2021 pic.twitter.com/1Tk9EsGGP2
— Hockey India (@TheHockeyIndia) December 17, 2021
दूसरी तरफ पाकिस्तान को अब भी अपनी पहली जीत का इंतजार है। उसने जापान के खिलाफ अपना पहला मैच गोलरहित ड्रा खेला था। भारत और पाकिस्तान पिछली बार मस्कट में खेले गए टूर्नामेंट में संयुक्त विजेता बने थे। तब बारिश के कारण फाइनल मैच नहीं हो पाया था।
कोरिया ने बांग्लादेश को 3-2 से दी शिकस्त
अंक तालिका में जापान (दो अंक), पाकिस्तान (एक अंक) व बांग्लादेश (0) क्रमशः तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर हैं। इन तीनों टीमों ने दो-दो मैच खेले हैं। राउंड रॉबिन लीग की शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल खेलेंगी और 22 दिसंबर को फाइनल खेला जाएगा।