Site icon hindi.revoi.in

IND vs PAK WCL 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हुआ रद्द, आलोचना के बाद अयोजकों ने लिया बड़ा फैसला

Social Share

नई दिल्ली, 20 जुलाई। वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के दूसरे सीजन का आगाज 18 जुलाई से हुआ जिसमें इंडिया चैंपियन और पाकिस्तान चैंपियन के बीच 20 जुलाई को एजबेस्टन के मैदान पर मुकाबला खेला जाना था। इस मैच को लेकर लगातार काफी आलोचना भी भारतीय फैंस की तरफ से देखने को मिल रही थी, जिसके बाद अब टूर्नामेंट को कराने वाली आयोजन समिति ने मुकाबला रद्द करने का फैसला लिया है। इंडिया चैंपियंस टीम का हिस्सा हरभजन सिंह, शिखर धवन, यूसुफ पठान और इरफान पठान ने मुकाबले में खेलने से पहले ही मना कर दिया था।

मुकाबले को लेकर पहले से हो रही थी आलोचना

पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के रिश्ते काफी खराब चल रहे हैं, जिसके बाद इसका असर हर क्षेत्र में देखने को मिल रहा है। वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के दूसरे सीजन में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर पहले ही काफी कड़ी आलोचना देखने को मिल रही थी, जिसके बाद शिखर धवन ने पहले ही टूर्नामेंट खेलने के दौरान अपनी सहमति देते हुए पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में नहीं खेलने का फैसला लिया था। इसके अलावा हरभजन सिंह ने भी मैच के एक दिन पहले ही मुकाबले में नहीं खेलने की जानकारी दी। अब इस विरोध को देखते हुए टूर्नामेंट आयोजन समिति को मैच रद्द करने का फैसला लेना पड़ा, जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए दी है।

कुल 6 टीमें ले रही हैं टूर्नामेंट में हिस्सा

WCL 2025 टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें भारत और पाकिस्तान के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका की टीम शामिल है। सभी टीमों में कई दिग्गज पूर्व खिलाड़ी मैदान पर फिर से उतर रहे हैं। पाकिस्तान चैंपियंस के खिलाफ मुकाबला रद्द होने के बाद अब इंडिया चैंपियंस टीम टूर्नामेंट में अपना अगला मैच साउथ अफ्रीका चैंपियंस के खिलाफ 22 जुलाई को नॉर्थेम्प्टन के काउंटी ग्राउंड में खेलने उतरेगी, जिसमें इस मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे होगी।

Exit mobile version