Site icon Revoi.in

‘कभी भारत-पाक का फाइनल हो नहीं सकता…’ एशिया कप में पाकिस्तान की हार पर भड़के शोएब अख्तर

Social Share

नई दिल्ली, 15 सितंबर। एशिया कप 2023 के नॉक आउट मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को रौंदते हुए फाइनल की रेस से बाहर कर दिया। पाकिस्तान टीम के एशिया कप टूर्नामेंट से बाहर होने बाद शोएब अख्तर ने बड़ा दिया है। शोएब ने कहा कि कभी पाकिस्तान-भारत का फाइनल नहीं हो सकता। गौरतलब हो कि गुरुवार को खेले गए दमदार मुकाबले में श्रीलंका ने आखिरी गेंद पर पाकिस्तान को दो विकेट से मात दी।

चैरिथ असलांका ने अपनी दमदार पारी की बदौलत टीम को जीत दिला दी। बाबर आजम की टीम को टूर्नामेंट से बाहर होते देख पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने इस बात पर अफसोस जताया। उन्होंने कहा कि एशिया कप में पहली बार भारत-पाक फाइनल का मौका गंवा दिया। इसके अलावा शोएब अख्तर ने पाकिस्तान के लिए वनडे में डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज जमान खान की जमकर तारीफ की।

पाकिस्तान के पास मैच जीतने की जो भी संभावनाएं थीं, वे सब उन्हीं की वजह से थीं। शाहीन अफरीदी को भी कुछ विकेट मिले, लेकिन इसका श्रेय जमान को जाता है। उन्होंने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। श्रीलंका ने अच्छा खेला और वह फाइनल के हकदार थे। दुनिया को अब भारत-पाकिस्तान फाइनल मैच नहीं देखने को मिलेगा।