Site icon hindi.revoi.in

एशिया कप क्रिकेट : बारिश के कारण भारत-पाक मैच रद, दूसरी पारी में नहीं फेकी जा सकी एक भी गेंद

Social Share

पल्लेकल, 2 सितम्बर। चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट प्रशंसकों को गहरी निराशा झेलनी पड़ी, जब शनिवार को एशिया कप के ग्रुप ए में दोनों टीमों के बीच मुकाबला बारिश के कारण बीच में रद करना पड़ा। भारत ने 48.5 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 266 रन बनाए थे। लेकिन लगातार हो रही बारिश के चलते दूसरी पारी में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी।

दयनीय शुरुआत के बीच भारत ने 14 ओवरों में 66 रनों पर गंवा दिए थे 4 विकेट

पल्लेकल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस हाई वोल्टेज मैच में सिक्के की उछाल जीतने वाले भारत की दयनीय शुरुआत हुई थी, जब 14 ओवरों में सिर्फ 66 रन बन सके थे और कप्तान रोहित शर्मा (11), शुभमन गिल (10), विराट कोहली (4) व श्रेयस अय्यर (14) के रूप में चार शीर्ष बल्लेबाज लौट चुके थे।

किशन व हार्दिक ने ठोके अर्धशतक, 138 रनों की जानदार साझेदारी से संभाला मामला

लेकिन इसके बाद ईशान किशन (82 रन, 81 गेंद, दो छक्के, नौ चौके) व हार्दिक पंड्या (87 रन, 90 गेंद, एक छक्का, सात चौके) ने मौके की नजाकत भांपते हुए न सिर्फ धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी की वरन आकर्षक अर्धशतकीय प्रहारों के बीच 141 गेंदों पर 138 रनों की बहुमूल्य साझेदारी से दल को अपेक्षाकृत मजबूती प्रदान कर दी।

शाहीन की अगुआई में पाकिस्तानी पेसरों ने भारतीय बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा ली

वैसे कुल मिलाकर देखें तो किशन व पंड्या की भागीदारी को छोड़कर पाकिस्तानी सीमर भारतीय टीम पर हावी रहे। इसका अंदाज सहज ही लगाया जा सकता है कि तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (4-35), नसीम शाह (3-36) और हारिस रऊफ (3-58) ने मिलकर सभी दस विकेट चटकाए।

स्कोर कार्ड

फिलहाल मैच रद होने के बाद दोनों टीमों को एक-एक अंक दिए गए। इस प्रकार ग्रुप ए में पाकिस्तान तीन अंकों के साथ शीर्ष पर है। उसने पहले मैच में नेपाल को शिकस्त दी थी। वहीं भारत एक अंक के साथ दूसरे नंबर है। भारत का अगला मुकाबला नेपाल के साथ चार सितम्बर को कैंडी (श्रीलंका) में ही खेला जाएगा। उधर ग्रुप बी में रविवार को लाहौर में बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टक्कर होगी।

Exit mobile version