Site icon hindi.revoi.in

ICC महिला टी20 विश्व कप : भारत ने खोला खाता, पाकिस्तान को 6 विकेट से दी शिकस्त

Social Share

दुबई, 6 अक्टूबर। पहले मैच में न्यूजीलैंड के हाथों बड़ी शिकस्त खाने वाले भारत को यहां दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार को अपनी गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी का सहारा मिला और उसने ICC महिला टी20 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप ए मुकाबले में सात गेंदों के रहते पाकिस्तान को छह विकेट से हराकर अपना खाता खोल लिया।

अरुंधति एंड कम्पनी के सामने पाकिस्तानी टीम 105 रनों पर सीमित

सिक्के की उछाल जीतने वाली पाकिस्तानी महिलाएं ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ पेसर अरुंधति रेड्डी (3-19) व उनकी साथी गेंदबाजों का मजबूती से सामना नहीं कर सकीं और 20 ओवरों में आठ विकेट पर 105 रनों तक जाकर ठहर गईं। जवाब में भारत ने ओपनर शेफाली वर्मा (32 रन, 35 गेंद, तीन चौके), जेमिमा रॉड्रिग्स (23 रन, 28 गेंद) व कप्तान हरमनप्रीत कौर (रिटायर्ड हर्ट 29 रन, 24 गेंद, एक चौका) की उपयोगी पारियों से 18.5 ओवरों में चार विकेट पर 108 रन बना लिए।

5 टीमों के ग्रुप में भारत अब भी चौथे स्थान पर

पांच टीमों के ग्रुप ए में भारत को पहले मैच में न्यूजीलैंड के हाथों 58 रनों से शिकस्त खानी पड़ी थी जबकि पाकिस्तान ने श्रीलंका को 31 रनों से हराया था। श्रीलंकाई टीम शनिवार को गत चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के हाथों भी छह विकेट से हार गई थी। अंक तालिका में शीर्ष चार टीमों – न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान व भारत के बराबर दो-दो अंक हैं, लेकिन पाकिस्तान व भारत दो-दो मैच खेल चुके हैं। भारत अब नौ अक्टूबर को श्रीलंका से खेलेगा।

शेफाली व रॉड्रिग्स ने दूसरे विकेट के लिए 43 रन जोड़े

कमजोर लक्ष्य के सामने भारत को पहला आघात पांचवें ओवर में लगा, जब स्मृति मंधाना (सात रन) लौट गईं। लेकिन शेफाली वर्मा व रॉड्रिग्स ने 43 रनों की ठोस साझेदारी कर दी। हालांकि यहां 19 रनों के भीतर तीन विकेट निकल गए (4-80)। इनमें जेमिमा और ऋचा घोष (0) तो 16वें ओवर में फातिमा सना (2-23) की लगातार गेंदों पर चलती बनीं।

संजना ने जड़ा विजयी चौका

कप्तान हरमनप्रीत ने दीप्ति शर्मा (नाबाद सात रन) के साथ मोर्चा संभाला और टीम को मंजिल के करीब पहुंचाया। लेकिन 19वें ओवर में लक्ष्य से दो रनों के फासले पर रन लेने की आपाधापी में गले में उभरी तकलीफ के चलते उन्हें लौटना पड़ा। फिलहाल निदा डार की अगली ही गेंद पर संजीवन संजना (नाबाद चार रन) ने विजयी चौका जड़ दिया।

स्कोर कार्ड

इसके पू्र्व पाकिस्तान की शुरुआत बिगड़ गई, जब रेणुका सिंह ने छठी गेंद पर गुल फिरोजा (0) को बोल्ड मार दिया। इसके बाद एक भी बड़ी भागीदारी विकसित नहीं हो सकी। रेड्डी ने सर्वोच्च स्कोरर निदा डार (28 रन, 34 गेंद, एक चौका) सहित तीन शिकार किए। ओपनर मुनीबा अली (17 रन, 26 गेंद, दो चौके), सईदा अरूब शाह ( नाबाद 14 रन, 17 गेंद, एक चौका) व कप्तान फातिमा सना (13 रन, आठ गेंद, दो चौके) भी दहाई में पहुंचीं। श्रेयांका पाटिल (2-12) के अलावा रेणुका, दीप्ति शर्मा व आशा शोभना ने भी एक-एक विकेट लिया। श्रेयांका पाटिल (2-12) के अलावा रेणुका, दीप्ति शर्मा व आशा शोभना ने भी एक-एक विकेट लिया।

Exit mobile version