Site icon hindi.revoi.in

इंडिया ओपन बैडमिंटन : सिंधु, प्रणय और लक्ष्य अंतिम आठ में, साइना हारीं

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 13 जनवरी। सर्वोच्च नामांकित पी.वी, सिंधु, तीसरी सीड लक्ष्य सेन और आठवें वरीय एच.एस प्रणय यहां चल रही इंडिया ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप में गुरुवार को अपने-अपने मुकाबले जीतकर एकल क्‍वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं जबकि चौथी सीड साइना नेहवाल को अप्रत्याशित पराजय झेलनी पड़ी। वहीं टॉप सीड किदांबी श्रीकांत सहित सात खिलाड़ियों को कोविड पॉजिटिव होने के कारण टूर्नामेंट से हटना पड़ा।

सिंधु को अब हमवतन अशमिता देंगी चुनौती

के.डी. जाधव इनडोर हाल के कोर्ट नंबर चार पर गुरुवार को अंतिम 16 का मुकाबला खेलने उतरीं विश्व नंबर सात सिंधु ने हमवतन इरा शर्मा को सिर्फ 30 मिनट में 21-10, 21-10 से मात दी। 26 वर्षीया सिंधु की अब एक अन्य भारतीय खिलाड़ी अशमिता चालिहा से मुलाकात होगी, जिनकी बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग 84 है। फिलहाल अशमिता ने स्वयं से रैंकिंग में 13 स्थान ऊपर फ्रांसीसी येली होयाउ को 30 मिनट में 21-17, 21-14 से मात दी।

लक्ष्य और प्रणय आमने-सामने

उधर पुरुष एकल सेमीफाइनल में प्रवेश के लिए विश्व नंबर 17 लक्ष्य सेन और 29 वर्षीया अनुभवी प्रणय आमने-सामने होंगे। 20 वर्षीय लक्ष्य ने कोर्ट नंबर एक पर स्वीडन के फेलिक्स बरेस्टेट को 41 मिनट में 21-12, 21-15 से शिकस्त दे अंतिम आठ का सफर तय किया जबकि प्रणय को कोर्ट पर उतरे बिना ही जीत मिल गई। कोविड पीड़ित मिथुन मंजुनाथ से उन्हें वॉकओवर मिला।

111वीं रैंकिंग की खिलाड़ी मालविका से हारीं साइना

फिलहाल सर्वाधिक चौंकाने वाला परिणाम कोर्ट नंबर चार पर देखने को मिला, जब 111वीं विश्व रैंकिंग की भारतीय खिलाड़ी मालविका बंसोड ने पूर्व विश्व नंबर एक और 31 वर्षीया अनुभवी साइना नेहवाल को 34 मिनट में 21-17, 21-9 से शिकस्त दे दी। विश्व रैंकिंग में 25वें नंबर की खिलाड़ी दूसरे गेम में तो मालविका का तनिक भी सामना नहीं कर सकीं। मालविका की अब हमवतन आकर्षि कश्यप से मुलाकात होगी, जिन्होंने भारत की ही केयुरा मोपति को 23 मिनट में 21-10, 21-10 से शिकस्त दी।

किदांबी श्रीकांत सहित 7 खिलाड़ी कोविड के चलते हटे

इस बीच पिछले माह विश्व चैंपियनिशप में रजत पदक जीतकर भारतीय बैडमिंटन इतिहास में नया अध्याय लिखने वाले शीर्ष वरीयता प्राप्‍त किदांबी श्रीकांत सहित सात खिलाड़ियों को कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद टूर्नामेंट के बीच से हटना पड़ा। किदांबी और मिथुन के अलावा संक्रमण के चलते बाहर होने वाले अन्य खिलाड़ियों में अश्विनी पोनप्‍पा, रीतिका राहुल ठक्‍कर, टिरिसा जॉली, सिमरन अमनसिंह और खुशी गुप्‍ता शामिल हैं।

Exit mobile version