नई दिल्ली, 13 जनवरी। सर्वोच्च नामांकित पी.वी, सिंधु, तीसरी सीड लक्ष्य सेन और आठवें वरीय एच.एस प्रणय यहां चल रही इंडिया ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप में गुरुवार को अपने-अपने मुकाबले जीतकर एकल क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं जबकि चौथी सीड साइना नेहवाल को अप्रत्याशित पराजय झेलनी पड़ी। वहीं टॉप सीड किदांबी श्रीकांत सहित सात खिलाड़ियों को कोविड पॉजिटिव होने के कारण टूर्नामेंट से हटना पड़ा।
सिंधु को अब हमवतन अशमिता देंगी चुनौती
के.डी. जाधव इनडोर हाल के कोर्ट नंबर चार पर गुरुवार को अंतिम 16 का मुकाबला खेलने उतरीं विश्व नंबर सात सिंधु ने हमवतन इरा शर्मा को सिर्फ 30 मिनट में 21-10, 21-10 से मात दी। 26 वर्षीया सिंधु की अब एक अन्य भारतीय खिलाड़ी अशमिता चालिहा से मुलाकात होगी, जिनकी बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग 84 है। फिलहाल अशमिता ने स्वयं से रैंकिंग में 13 स्थान ऊपर फ्रांसीसी येली होयाउ को 30 मिनट में 21-17, 21-14 से मात दी।
MAGICAL LAKSHYA! ✨😍@lakshya_sen #YonexSunriseIndiaOpen2022 #IndiaKaregaSmash #Badminton pic.twitter.com/hNBAXIDAbQ
— BAI Media (@BAI_Media) January 13, 2022
लक्ष्य और प्रणय आमने-सामने
111वीं रैंकिंग की खिलाड़ी मालविका से हारीं साइना
⚔️ @NSaina 🤜🤛 #MalvikaBansod
#YonexSunriseIndiaOpen2022 #IndiaKaregaSmash#Badminton pic.twitter.com/9mjr3BiLLA
— BAI Media (@BAI_Media) January 13, 2022
किदांबी श्रीकांत सहित 7 खिलाड़ी कोविड के चलते हटे
इस बीच पिछले माह विश्व चैंपियनिशप में रजत पदक जीतकर भारतीय बैडमिंटन इतिहास में नया अध्याय लिखने वाले शीर्ष वरीयता प्राप्त किदांबी श्रीकांत सहित सात खिलाड़ियों को कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद टूर्नामेंट के बीच से हटना पड़ा। किदांबी और मिथुन के अलावा संक्रमण के चलते बाहर होने वाले अन्य खिलाड़ियों में अश्विनी पोनप्पा, रीतिका राहुल ठक्कर, टिरिसा जॉली, सिमरन अमनसिंह और खुशी गुप्ता शामिल हैं।