Site icon hindi.revoi.in

महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप : भारत खिताब से एक कदम दूर, सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से दी शिकस्त

Social Share

पोचेफ्सट्रूम, 27 जनवरी। शेफाली वर्मा के अगुआई में उतरी भारतीय टीम ने शुक्रवार को यहां खेले गए सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराकर आईसीसी महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप के क्रिकेट फाइनल में जगह बना ली है।

सेनवेस पार्क में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य न्यूजीलैंड टीम ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ लेग स्पिनर पार्शवी चोपड़ा (3-20) और उनकी साथी गेंदबाजों के समक्ष नौ विकेट पर 107 रनों तक ही जा सकी थी। जवाब में भारत ने ओपनर श्वेता सेहरावत की अर्धशतकीय पारी (नाबाद 61 रन, 45 गेंद, 10 चौके) की मदद से 14.2 ओवरों में दो विकेट पर ही 110 रन बना लिए। फाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच दूसरे सेमीफाइनल मैच के विजेता से होगा।

श्वेता ने नाबाद अर्धशतक से पक्की की भारत की आसान जीत

आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत मिली। कप्तान शेफाली वर्मा (10) और सेहरावत के बीच पहले विकेट के लिए 33 रनों की साझेदारी हुई। शेफाली के बाद श्वेता को सौम्या तिवारी (22 रन, 26 गेंद, तीन चौके) का बढ़िया साथ मिला और दोनों के बीच 62 रनों की भागीदारी हो गई। श्वेता और गोंगडी तृषा (नाबाद 5) ने 34 गेंदों पहले ही टीम की जीत पक्की कर दी। एना ब्रोविंग (2-18) ने भारत के दोनों विकेट लिए।

स्कोर कार्ड

इसके पूर्व न्यूजीलैंड की बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का दमदारी से सामना करने में विफल रहीं और पार्शवी एंड कम्पनी के सामने सिर्फ जार्जिया प्लिमर (35 रन, 32 गेंद, दो चौके), विकेटकीपर ईसाबेला गेज (26 रन, 22 गेंद, चार चौके) व कप्तान इजी शार्प (13 रन, 14 गेंद, एक चौका) ही दहाई में पहुंच सकीं।

Exit mobile version