Site icon hindi.revoi.in

अहमदाबाद टेस्ट : ध्रुव जुरेल, जडेजा व राहुल के शतकीय प्रहारों से भारत शिखर पर, वेस्टइंडीज पर 286 रनों तक पहुंची बढ़त

Social Share

अहमदाबाद, 3 अक्टूबर। वेस्टइंडीज के खिलाफ यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे प्रथम क्रिकेट टेस्ट के लगातार दूसरे दिन टीम इंडिया का पराक्रमी प्रदर्शन मेहमानों के सिर चढ़कर बोला। पहले दिन यदि मो. सिराज व जसप्रीत बुमराह ने साथी गेंदबाजों के साथ मिलकर कैरेबियाई टीम को सिर्फ 162 रनों पर समेट दिया था तो शुक्रवार को बल्लेबाजों का जौहर दिखा।

जुरेल व जडेजा के बीच पांचवें विकेट पर 206 रनों की भागीदारी

इस क्रम में विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल (125 रन, 210 गेंद, तीन छक्के, 15 चौके), हरफनमौला रवींद्र जडेजा (नाबाद 104 रन, 176 गेंद, पांच छक्के, छह चौके) और ओपनर लोकेश राहुल (100 रन, 197 गेंद, 12 चौके) ने शतकीय प्रहार जमा दिए और दिन का खेल समाप्त हुआ तो मेजबान दल 128 ओवरों में पांच विकेट पर ही 448 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर चुका था। जुरेल व जडेजा के बीच पांचवें विकेट पर 206 रनों की द्विशतकीय भागीदारी अंतिम घंटे में टूटी तो वॉशिंगटन सुंदर (नाबाद नौ रन, 13 गेंद) ने बचा समय जडेजा के साथ निकाला।

वेस्टइंडीज के लिए अब पारी की हार टालना भी मुश्किल

इस प्रकार देखें तो भारत ने पांच विकेट शेष रहते 286 रनों की बड़ी बढ़त से खुद को शीर्ष पर ला खड़ा किया है। समझा जाता है कि तीसरे दिन शुभमन गिल एंड कम्पनी पहले सत्र में तेजी से अधिकतम रन बटोरकर मेहमानों को दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतारेगी और पिच पर गेंदबाजों के पैर वाले निशान से स्पिनरों को मिल रही असामान्य उछाल को देखते हुए वेस्टइंडीज के लिए अब पारी की हार टालना भी मुश्किल होगा। यह देखना भी दिलचस्प रहेगा कि कैरेबियाई बल्लेबाज मुकाबले को चौथे दिन तक खींचने में सफल होते हैं अथवा नहीं।

ध्रुव के टेस्ट करिअर का पहला शतक

आगरा के 24 वर्षीय बल्लेबाज जुरेल ने भारतीय पारी के 116वें ओवर में विपक्षी कप्तान रोस्टन चेज (2-90) के खिलाफ चौके के साथ छह टेस्ट मैचों के करिअर का पहला शतक पूरा किया तो वहीं शानदार लय में चल रहे सौराष्ट्र के 36 वर्षीय अनुभवी हरफनमौला जडेजा ने 10 ओवर बाद जोमेल वारिकन (1-102) के खिलाफ सिंगल से अपना छठा टेस्ट शतक पूरा किया।

स्कोर कार्ड

वस्तुतः इस टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ प्रथम श्रेणी मुकाबले में 140 रन बनाने वाले जुरेल व जडेजा ने दिन के दूसरे व तीसरे सत्र में पूरी तरह से हावी होते हुए पांचवें विकेट के लिए द्विशतकीय साझेदारी से मैच में वेस्टइंडीज के लिए वापसी के रास्ते लगभग बंद कर दिए। जुरेल ने शतक पूरा करने के बाद आक्रामक रुख अपनाया और खारी पियरे (1-91) की गेंद पर विकेटकीपर शाई होप को कैच दे बैठे। यह पियरे के टेस्ट करिअर की पहली सफलता थी।

राहुल व गिल के बीच तीसरे विकेट पर 98 रनों की साझेदारी

इससे पहले राहुल व कप्तान शुभमन गिल (50 रन, 100 गेंद, पांच चौके) ने पिछली शाम के स्कोर 2-121 से भारतीय पारी आगे बढ़ाई। इन दोनों के बीच 98 रनों की साझेदारी 57वें ओवर में टूटी, जब रोस्टन चेज ने आठवां अर्धशतक पूरा करते ही गिल को पगबाधा कर अपनी दूसरी सफलता पाई। वहीं राहुल ने लंच (3-218) से ठीक पहले घरेलू सरजमीं पर नौ वर्षों का सूखा खत्म करते हुए अपना दूसरा व करिअर का 11वां टेस्ट शतक पूरा किया। घर में राहुल ने इससे पहले 2016 में अपना पहला शतक (इंग्लैंड के खिलाफ 199 रन) जड़ा था।

राहुल ने घरेलू सरजमीं पर 9 वर्षों का शतकीय सूखा खत्म किया

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा शतक जड़ने वाले राहुल हालांकि दूसरे सत्र के पहले ही ओवर में ही वारिकन की गेंद पर स्लिप ग्रीव्स को कैच थमा बैठे। लेकिन इसके बाद जुरेल व जडेजा ने शानदार बल्लेबाजी से विपक्षी गेंदबाजों के कसबल ढीले कर दिए। दोनों ने बड़ा शॉट खेलने का कोई भी मौका जाया नहीं किया और गेंद को क्षेत्ररक्षकों से दूर रख कर रन भी चुराते रहे। अंततः खेल समाप्ति से पांच ओवर पहले पियरे ने यह भागीदारी तोड़ी।

Exit mobile version